April 28, 2024

कोमोरबोडिटी मरीजों के इलाज पर दें विशेष ध्यान
प्रभारी सचिव ने कहा कि जिले में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 5 मौतें हुई है इसलिए कोविड 19 के कोमोरबोडिटी पेशेंट के इलाज पर विशेष ध्यान दिया जाए। पीबीएम अस्पताल में संक्रमण की शिकायतें आ रही है इस संबंध में गंभीरता से काम करते हुए सैनिटाइजेशन, सफाई आदि की पूरी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि रसद अधिकारी और शिक्षा अधिकारी मिड डे मील के पोषाहार को बच्चों के अभिभावकों तक वितरित करवाएं। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि कोरोना जागरूकता के लिए सभी उपखंड अधिकारी नवाचार करते हुए अपने क्षेत्र में लोगो को इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करें, ताकि हर व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए तैयार हो सकें। गौतम ने बताया कि मनरेगा में वर्तमान में जिले में 2 लाख 1 हजार 803 श्रमिक काम कर रहे हैं। एक गांव में 4 काम करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज प्राचार्य और अधीक्षक को कहा कि पीबीएम अस्पताल की सफाई व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं हो तथा ओपीडी में आ रहे मरीजों की सुरक्षा के लिए सैनेटाइजेशन पर पूरा ध्यान दिया जाए।
विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि खाजूवाला क्षेत्र में मनरेगा के तहत सभी डिग्गियों की सफाई का कार्य जल्द पूर्ण करवाया जाए। उन्होंने खाजूवाला क्षेत्र के कुछ गांवों में पेयजल किल्लत की शिकायत पर आपूर्ति सुधार करवाने की बात कही।

बीकानेर में अब तक 25 हजार से अधिक सैंपल की हुई जांच
बैठक में बताया गया कि बीकानेर में अब तक कोरोना के 25000 से अधिक सैंपल जांच किए गए हैं, यहां अब तक 114 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 3547 लोग अभी भी होम क्वारंटाइन में है। जिले में 6 कंटेनमेंट जोन है। इस दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, उपखंड और विकास अधिकारी उपस्थित रहे।