May 7, 2024

राजस्थान में मेडिकल क्षेत्र को लेकर आई खास खबर,मेडिकल स्टूडेंट्स को पीएम मोदी और सीएम गहलोत देंगे ये खास सौगात

जयपुर। राजस्थान के 33 जिलों में से अब आधे से ज्यादा जिलों में मेडिकल कॉलेज होंगे। प्रदेश में 13 अक्टूबर के बाद से कुल 20 सरकारी मेडिकल कॉलेज होंगे,जहां मेडिकल की पढ़ाई के साथ साथ मरीजों का इलाज भी संभव होगा।

श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़, सिरोही और धौलपुर मेडिकल कॉलेज की शुरुआत 13 अक्टूबर से होगी।

PM नरेन्द्र मोदी और CM अशोक गहलोत के द्वारा इन चार जिलों में नवनिर्मित नए मेडिकल कॉलेजेजे का लोकापर्ण करने का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं!

लोकापर्ण होने के बाद इन चार मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंटस के डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने के लिए पहला शैक्षणिक सत्र भी शुरू हो जाएगा। सभी मेडिकल कॉलेजेज का निर्माण कार्य व इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य अंतिम चरण में हैं। वहीं कक्षाएं लग सकें इसकी तैयारियां नए मेडिकल कॉलेजेज में पूरी कर ली गई हैं।
काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद से इन नए मेडिकल कॉलेज में पहला सत्र शुरू होगा। श्रीगंगानगर, धौलपुर, सिरोही और चित्तौड़गढ़ मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 100-100 सीटों पर प्रवेश के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की अनुमति मिल चुकी है।जिसके बाद अब राज्य के 19 जिलों में सरकारी क्षेत्र के 20 मेडिकल कॉलेज होंगे और यहां डॉक्टरी की पढ़ाई होगी।

33 जिलों में होंगे मेडिकल कॉलेज
केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से अब जल्द ही सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज होंगे। प्रदेश के 33 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद जारी हैं।

राजस्थान में सरकारी मेडिकल कॉलेज की संख्या कम होने के कारण अब प्रदेशभर के सभी जिलों में सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर गत कई सालों से काम चल रहा है। जिसमें से 19 जिलों में अभी तक यह संभव हो पाया हैं।