May 8, 2024

बीकानेर। पीबीएम होस्पीटल समेत राजकीय अस्पतालों में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरकर अपने घरों पर ही मरीजों को देखने वाले डॉक्टर भी अब हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद भूमिगत हो गए हैं। उनके मोबाइल भी स्विच ऑफ है तथा घर पर भी ताला लगा दिया गया है। जानकारी में रहे कि राज्य सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ आंदोलन के तहत पिछले दस दिन से चल रही सेवारत चिकित्सकों की हड़ताल के समर्थन में बीकानेर में पीबीएम होस्पीटल समेत राजकीय अस्पताल और डिस्पेंसरियेां के तमाम डॉक्टर हड़ताल पर चल रहे है। लेकिन घरो- क्लिनिकों पर पर मरीजों को देख रहे थे वे मंगलवार सुबह से ही भूमिगत हो गए। इधर पुलिस भी अब इनकी गिरफ्तारी को लेकर टीमें गठित कर मुखबिरों से चिकित्सकों के ठिकानों की जानकारी जुटा उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। हमारे न्यूज रिपोर्टर के मुताकबक मंगलवार सुबह गिरफ्तारी के आदेश जारी होते ही डॉक्टर्स जो घर पर मरीजों को देख रहे थे उन्होंने मोबाइल स्विच ऑफ करने के साथ ही घर पर ताला लगा कर शहर छोड़ चले गए है। जिन मरीजों को शाम का अपॉइंटमेंट दे रखा था उनके लिए भी मेडिकल स्टोर संचालकों को यह मैसेज देकर गए है कि कुछ दिनों के लिए डॉक्टर साहब मरीजों को नहीं देखेंगे।