May 4, 2024

स्वाधीनता दिवस से पहले आई सबसे बड़ी खबर, राजस्थान में बढ़ाई गई सुरक्षा, इंटेलीजेंस अफसर ने कही बड़ी बात
जयपुर। आजादी के महापर्व यानि 15 अगस्त को दिल्ली से लेकर देश भर के कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र की खुफिया पुलिस एजेंसियों ने राजस्थान को भी अलर्ट मोड पर रखा है। इधर स्टेट आईबी ने भी जो गृह विभाग को रिपोर्ट भेजी है उस रिपोर्ट में भी सुरक्षा बंदोबस्त और ज्यादा सख्त करने का इनपुट दिया है। इन तमाम सूचनाओं और इनपुट के आधार पर जिलों की पुलिस ने तैयारी कर ली है पंद्रह अगस्त को पुलिस बंदोबस्त तैनात करने को लेकर। पहली बार ऐसा होगा कि राजस्थान में चौराहे, गलियों और यहां तक कि बड़े धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस का बंदोबस्त रहेगा। प्रदेश में एंट्री करने वाले हर रास्ते पर असलाह के साथ पुलिस टीमों को तैनात किया गया है।
राजस्थान में कानून बंदोबस्त को लेकर यह साल अब तक का सबसे खराब साल कहा जा रहा है। इस साल जितने अपराध दर्ज किए गए हैं उतने पिछले कई सालों में भी दर्ज नहीं किए गए। इस बार कम्न्युनल क्राइम के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बड़ी संख्या में जनता को उठानी पडी। चित्तौडगढ़ में आरडीएक्स मिलने के बाद पुलिस ने जयपुर समेत कई शहरों में होने वाले धमाकों के बड़े खतरे को तो टाल दिया लेकिन कम्युनल असॉल्ट नहीं टाल सकी। फिर चाहे करौली की रैली में पथराव हो या फिर उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड हो या फिर जोधपुर का झंड़ा लगाने के विवाद में हुआ बवाल हो। इनके अलावा जयपुर , अजमेर, भरतपुर, कोटा, रजसमंद में भी बडे बवालों के बाद पुलिस को सख्त कदम उठाने पडे। इन जिलों में भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है।

बार्डर जिलों में इस साल सबसे ज्यादा तस्करी, कई बाद पाकिस्तान से ड्रोन आए… बॉर्डर पर सख्त पहरा
कम्नुयनल असॉल्ट की घटनाओं के अलावा पाकिस्तान और राजस्थान की बॉर्डर पर भी कई बड़े बवाल इस साल हुए हैं। इस कारण हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, बाडमेर, जैसलमेर, जोधपुर जिलों में बॉर्डर एरिया पर बीएसएफ के साथ ही पुलिस की टीमों को लगाने की भी तैयारी है। ताकि आजादी के महापर्व के दौरान पाकिस्तान किसी तरह से खलल नहीं डाले। इन जिलों में बॉर्डर पर ड्रोन कैमरों से सख्त निगरानी की जा रही है।

सत्तर हजार से ज्यादा पुलिसफोर्स तैनात रहेगी, गली, मौहल्ले, चौराहे, बाजार, सब जगह पुलिस ही पुलिस
पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुसार प्रदेश के सत्तर हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मी फील्ड में रहेंगे इस साल पंद्रह अगस्त को। लोकल थाना पुलिस के अलावा, जिलो की पुलिस लाइन, एसटीएफ, एटीएस, एसओजी, आईबी, जिलों की डीएसटी, पुलिस अधीक्षकों की स्पेशल टीमों आदि सभी एजेंसियों में से अधिकतर जवानों को फील्ड में तैनात किया गया है। डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने पुलिस को बाहर से आने वाले लोगों की तस्दीक करने के भी निर्देश दिए हैं। अलर्ट जारी होने के बाद अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई ने एक आदेश जारी कर जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में 14 से 16 अगस्त तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।