April 27, 2024

गहने और कैश लेकर भागी दुल्हन, 3 लाख में हुई थी शादी, 3 दिन ही सुसराल में ठहरी

जयपुर। जयपुर में गहने-कैश लेकर एक दुल्हन के भागने का मामला सामने आया है। 3 लाख रुपए में सौदा तय कर शादी करवाई गई थी। तीन दिन ससुराल में ठहरने के बाद लुटेरी दुल्हन भाग निकली। हरमाड़ा थाने में दूल्हे की बहन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

ASI सुलतान सिंह ने बताया- हरमाड़ा निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सितम्बर-2023 में वह पति के साथ बिहार गई थी। वहां उनकी मुलाकात सुरेश कुमावत से हुई। पितरों की पूजा करने के बाद तीनों धर्मशाला में ठहरे। बातचीत के दौरान भाई की शादी की बात बताया। आरोपी सुरेश कुमावत ने बताया कि उसका काम ही शादी करवाना है। 4 अक्टूबर को पति-पत्नी जयपुर आ गए। करीब 20 दिन बाद सुरेश कुमावत ने कॉन्टैक्ट कर कहा- उनके ही भाई की शादी की व्यवस्था में लग रहा हूं।

अगले दिन परिचित मोहन कुमावत को भाई को देखकर बातचीत करके आने के लिए भेजा। बातचीत के दौरान शादी के एवज में 3 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। किराए की टैक्सी कर वह बनारस ले गए। 27 अक्टूबर को स्टाम्प पर लिखा-पढ़ी कर लड़की से शादी करवा दी। अगले दिन दुल्हन को लेकर घर आ गए। 31 अक्टूबर को सुबह करीब 5 जागने पर दुल्हन गायब मिली। अलमारी में रखा सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी की पायजेब व बिछिया और कैश गायब मिला। शादी करवाने वालों से कॉन्टैक्ट करने पर धोखे का पता चला। हरमाड़ा थाने में कोर्ट के आदेश के जरिए मामला दर्ज करवाया।