May 21, 2024

बदमाश ने पुलिस पर तानी पिस्तौल,जवाब में पुलिस ने किए हवाई फायर,तीन गिरफ्तार,एक भाग छूटा
उदयपुर। डबोक थाना क्षेत्र में मंगलवार रात्रि को दुकान पर फायरिंग कर लूट के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि भेरूलाल डांगी ने रिपोर्ट दी कि 29 अगस्त को नेशनल हाईवे 48 पर एयरपोर्ट पुलिया के पास स्थित उसकी चाय एवं किराना की दुकान पर जगदीश उर्फ बंटी गवारिया एवं उसका एक साथी आया। उन्होंने एक लाख रुपए मांगते हुए उस पर पिस्तौल से 2 फायर किए और मारपीट कर दुकान का सामान बिखेर दिया। साथ ही दुकान के गल्ले में रखे 8 से 10 हजार रुपए ले गए।इस पर थानाधिकारी चैल सिंह ने विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की। पुलिस थाना खेरोदा की टीम के साथ एक मकान पर पहुंचे, जहां बदमाश छिपे हुए थे। मकान को चारों ओर से घेरकर अंदर प्रवेश किया। पुलिस जाप्ता मकान की छत पर पहुंचा और सभी को सरेंडर करने को कहा। लेकिन मुख्य अभियुक्त जगदीश उर्फ बंटी ने पुलिस जाप्ते पर पिस्तौल तान दी। पुलिस ने दो राउंड हवाई फायर किए। इस पर छत से पांच व्यक्ति अलग-अलग दिशाओं में कूदकर भागे। पुलिस ने 4 व्यक्तियों को मौके पर दबोचा।
पुलिस ने मुख्य अभियुक्त जगदीश उर्फ बंटी निवासी अंबाबेरी डबोक, लक्ष्मण भील निवासी मेनार, दिनेश उर्फ पप्सा भील निवासी बामनिया, राजवीर सिंह उर्फ लाल निवासी भीरु राणा कच्ची बस्ती उदयपुर को गिरफ्तार किया। एक अन्य साथी गमेर सिंह उर्फ जोन निवासी रावली इसरबास सलूम्बर मौके से भाग छूटा। पुलिस ने जगदीश से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल एवं कार को बरामद किया।