May 4, 2024

बहन-बेटी से गंदी हरकत करता, मां ने बेटे को मारा : 10 दिन पहले की प्लानिंग, हाथ-पैर पकड़ कंबल से मुंह दबाया; पिकअप से रौंदा

जयपुर। जयपुर में एक मां ने अपने बेटे की ही हत्या कर दी। इस हत्या का प्लानिंग मां करीब 10 दिन से कर रही थी। हत्या कहां, कैसे और कौन करेगा। सभी की प्लानिंग मां ने पहले ही की। दरअसल, मां अपने बेटे की गंदी हरकतों से परेशान हो चुकी थी। साथ ही सोचा बेटे की मौत हो जाएगी तो कर्जा माफ हो जाएगा। क्लैम मिलेगा वो अलग। इसी के तहत पहले बेटी की हत्या करवाई। फिर उसका शव हाईवे पर पिकअप के नीचे फेंक दिया। अब इस मामले में हत्या की आरोपी मां समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एडिशनल कमिश्नर (फर्स्ट) कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि 25 फरवरी की रात आमेर थाना पुलिस हाईवे पर गश्त कर रही थी। रात करीब 1:15 बजे दिल्ली हाईवे पर राजस्थली रिसोर्ट के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। हाईवे के साइड रोड पर पड़ी लाश का मौका-मुआवना किया। जांच में युवक की हत्या कर एक्सीडेंट दिखाने के लिए शव को फेंकना सामने आया। मृतक की पहचान कमलेश अटल (35) निवासी कुंडा कुकस के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए CHC आमेर भिजवाया। पुलिस ने FSL टीम को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए।

शराबी बेटे से मां थी परेशान
एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ-1) सुमन चौधरी ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि कमलेश अटल इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। काफी समय पहले करंट लगने से वह छत से नीचे गिर गया था। इसके बाद कमर से नीचे के हिस्से में पैरालिसिस हो गया था। कमलेश शराब का आदि हो गया। घरवालों-बच्चों को कमलेश परेशान करने लगा। करीब 2 साल पहले उसकी पत्नी ने कमलेश से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था। कमलेश अपनी मां, बहन-भाई और बेटा-बेटी के साथ यहां रहता था। शराबी बेटे कमलेश की हरकतों से उसकी मां परेशान थी। शराब पीकर मां-बहन को परेशान करने के साथ कई बार गंदी हरकतें कर चुका था। शराबी बेटे के प्रताड़ित करने से उसकी मां प्रेमदवी परेशान थी।

किराएदारों के साथ मिलकर बनाया मर्डर प्लान
ACP (आमेर) चंद्र सिंह रावत ने बताया कि मां प्रेमदेवी ने किराएदार सन्नी और ज्ञान सिंह के साथ करीब 10 दिन पहले बेटे कमलेश की हत्या का प्री-प्लान बनाया। प्लानिंग के तहत दिल्ली रोड स्थित फार्म हाउस में कमलेश की हत्या करना तय हुआ। कमलेश अक्सर उस फार्म हाउस में जाता रहा था, इसलिए वहां आसानी से ले जाकर उसको मारा जा सकता था। 25 फरवरी की दोपहर कमलेश फार्म हाउस पर गया। उसके पीछे-पीछे किराएदार सन्नी और ज्ञानसिंह भी फार्म हाउस पर पहुंच गए। दोनों किराएदारों ने उसे दिनभर शराब पिलाई। कमलेश को शराब के नशे में पूरी तरह धुत कर दिया।

हाथ-पैर पकड़ कंबल से रोक दी सांसे
रात करीब 11:30 बजे मास्टर माइंड मां प्रेम देवी, अपने देवर विरेन्द्र और परिचित सुरेश रैगर की पिकअप गाड़ी से दिल्ली रोड स्थित फार्म हाउस पहुंचे। पिकअप में ड्राइवर सुरेश रैगर को छोड़कर मां प्रेम देवी और चाचा विरेन्द्र फार्म हाउस में बने कमरे में पहुंचे। कमलेश के साथ कमरे में किराएदार सन्नी और ज्ञान सिंह मौजूद थे। नशे में धुत कमलेश के मां प्रेम देवी और चाचा विरेन्द्र ने पांव पकड़ लिए। किराएदार सन्नी और ज्ञान सिंह ने कमलेश के मुंह पर कंबल डालकर उसके नाक-मुंह को दबाकर मार डाला। इस दौरान किराएदार सन्नी की पत्नी रानी कमरे के गेट के बाहर खड़ी होकर देखती रही।

हत्या को एक्सीडेंट का दिया रूप
SHO (आमेर) नंद लाल जाट ने बताया कि हत्या के बाद कमलेश के शव को उठाकर फार्म हाउस के बाहर हाईवे पर लेकर आए। कमलेश के शव को परिचित सुरेश रैगर की पिकअप के नीचे बीच रोड पर पटक दिया। इसके बाद सुरेश शव को रौंदता हुआ निकलगया। फिर आरोपी मां और ज्ञान सिंह सुरेश की पिकअप में बैठकर अपने घर आ गए। मृतक का चाचा विरेन्द्र, किराएदार सन्नी और उसकी पत्नी रानी के साथ अपने स्तर पर घर पहुंचे। घर वापस लौटते ही किराएदार सन्नी, उसकी पत्नी रानी और ज्ञान सिंह अपना सामान समेटकर रात में उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव निकल गए।