May 4, 2024

सांसी समाज के लोगों को महाशिवरात्रि पर मंदिर में पूजा करने से रोका : पूजारी ने लगाया ताला, पुलिस समझाइश के बाद दिया मंदिर में प्रवेश

चूरू। शहर के वार्ड 59 में सांसी समाज के लोगों को मंदिर में पूजा अर्चना करने से रोकने का मामला सामने आया है। शनिवार को जब सांसी समाज की महिलाएं मंदिर में पूजा करने गई तो पुजारी ने मंदिर में पूजा करने से रोक दिया और दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस की समझाइश के बाद लोगों को मंदिर में प्रवेश दिया गया।
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस थाना से एएसआई जयवीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुजारी सहित सांसी समाज के लोगों से समझाइश की। जहां एक तरफ पुजारी सांसी समाज के लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं देने की बात पर अड़ा रहा। वहीं, दूसरी तरफ सांसी समाज के लोगों ने मंदिर में पूजा करने के अधिकार को लेकर अपनी आवाज उठायी। सांसी समाज के अध्यक्ष चेनाराम सांसी ने बताया कि महाशिवरात्रि होने पर सांसी समाज के महिला-पुरुष भी मंदिर में पूजा अर्चना करने गए थे। वहां मौजूद मंदिर के पुजारी ने समाज की महिलाओं और पुरुषों का प्रवेश पर रोक लगाते हुए ताला भी लगा दिया। उन्होंने बताया कि मंदिर के पुजारी का कहना था कि सांसी समाज के लोगों ने अब तक पूजा के लिए मंदिर में प्रवेश नहीं किया है। मंदिर उनके पूर्वजों का बनाया हुआ है मरम्मत आदि कार्य भी उन्हीं के द्वारा कराया जाता है इसलिये यह उनकी निजी संपत्ति है।
मगर पुलिस की समझाइश के बाद मंदिर का दरवाजा खोलकर पूजा अर्चना करवा दी गई है। चेनाराम सांसी ने बताया कि कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने पर पुजारी ने सांसी समाज के लोगों के मंदिर में प्रवेश पर एतराज किया। पुलिसकर्मियों से भी काफी बहस की। बाद में पुलिस की समझाइस के बाद सांसी समाज के लोगों को पूजा अर्चना के लिए प्रवेश दिया गया। एएसआई जयवीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरन्त मौके पर पहुंचे। जहां मंदिर के पुजारी से समझाइश की गई है। करीब आधा घंटे तक बहस चली थी। इसके बाद दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत करवा दिया गया है।