April 26, 2024

स्कॉलरशिप का फार्म भरने निकले भाई-बहन को ट्रेलर ने रौंदा : सड़क पर खिंच गई खून की लकीर; बाइक पर थे दोनों

भुसावर (भरतपुर)। भरतपुर में शनिवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। हिंडौन सड़क मार्ग स्थित गांव कारवान के पास तेज रफ्तार बजरी से भरे ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। ट्रेलर बाइक सवार भाई-बहन को 20 मीटर तक घसीटता ले गया।
हादसे में भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर भुसावर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाए।

स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने जा रहे थे भुसावर
हिंडौन से भुसावर की तरफ जा रही बाइक को पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मारी। तेज आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। हादसे का शिकार गांव खेड़ली ब्राह्मण निवासी मोहन सिंह जाटव का बेटा अजय (21) और बेटी कोमल (23) की मौत हो गई। दोनों आज दोपहर बाइक से भुसावर जा रहे थे।

ट्रेलर और बाइक को किया जब्त
एसआई चंद्रमोहन ने बताया कि गांव कारवान पर सड़क हादसे की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मौके से ट्रेलर और बाइक को जब्त कर लिया है। अजय और कोमल के शव को पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। साथ ही परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

रविवार को थी RSCIT की परीक्षा
बता दें कि कोमल भुसावर से बी.ए कर रही थी। जो स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने अपने भाई के साथ बाइक पर भुसावर जा रही थी। वहीं अजय RSCIT कर रहा था। जिसकी परीक्षा रविवार को होनी थी। अजय और कोमल का बड़ा भाई हैप्पी भी कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा है और निजी स्कूल में पढ़ रहा है। अजय और कोमल के पिता की मृत्यु 1 साल पहले हो गई थी। दोनों भाइयों की शादी 6 माह पहले मई में हुई थी।