May 8, 2024

दूसरे चरण में राजस्थान में इतने फीसदी हुआ मतदान, बांसवाड़ा में वोट डालने गई महिला का सिर फोड़ा; टोंक में टॉर्च की रोशनी में मतदान

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 सीटों पर वोटिंग हुई। शाम 6 बजे मतदान खत्म हो गया और जो लोग कतार में थे, उन्हें वोट डालने का मौका दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार राजस्थान में शाम 6 बजे तक 60.45% वोटिंग हो चुकी है।

ये वोटिंग पहले चरण से ज्यादा हो गई है। बाड़मेर सीट पर अब तक सबसे ज्यादा 70.12 फीसदी वोट पड़े। बांसवाड़ा सीट पर 69.97 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में 12 सीटों पर 57.87 फीसदी वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण वाली 13 सीटों पर 2014 में 64.36 प्रतिशत और 2019 में 67.75 प्रतिशत मतदान हुआ था।

विधायक-आईजी के बीच नाेंक-झोंक, जोधपुर में पुलिस को पीटा
आज जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां सीट पर वोटिंग हुई। बाडृमेर में निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के समर्थक भिड़ गए। इस दौरान बायतु विधायक हरीश चौधरी और आईजी विकास कुमार के बीच नोक-झोंक हो गई। टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने फर्जी मतदान को लेकर हंगामा किया।

वहीं जोधपुर के पीपाड़ में पोलिंग बूथ का वीडियो बना रहे कॉन्स्टेबल को लोगों ने पीटा। पाली में दो घंटे तक ईवीएम बंद हो गई, जिससे मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, भीलवाड़ा के पुर कस्बे में वोट डालने पहुंचे एक बुजुर्ग की मौत हो गई। प्रतापगढ़ में नाव में बैठकर मतदाता वोट डालने पहुंचे।

दूसरे चरण में गजेंद्र सिंह शेखावत, ओम बिरला, कैलाश चौधरी, सीपी जोशी सहित कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। बाड़मेर, बांसवाड़ा की सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला।

वोट देने गई महिला का सिर फोड़ा

बांसवाड़ा के घाटोल के महापुरा में मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंची महिला पर तीन लोगों ने पत्थरों से हमला किया। हमले में महिला घायल हो गई और वोट नहीं दे सकी। पीड़िता दरिया (40) ने बताया कि वह सुबह वोट देने के जैसे ही स्कूल गेट में घुसी, उसी दौरान बूथ में तीन लोगों ने उस पर पत्थरों से हमला कर दिया और वह अचेत हो गई। पीड़िता के सिर पर 6 टांके आए हैं।

जोधपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे के साथ धक्का-मुक्की

जोधपुर में कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा के बेटे अभिमन्यु सिंह के साथ धक्का-मुक्की के बाद पोलिंग बूथ पर माहौल गर्मा गया। आरोप लगाया कि बीजेएस के पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे। यहां उनके साथ धक्का-मुक्की हो गई। सूचना पर करण सिंह और उनके समर्थक बड़ी संख्या में वहां जुट गए। विवाद बढ़ता देख पुलिस बल भी वहां तैनात किया गया है। इस विवाद के बाद बीजेएस में बूथ पर ही करण सिंह, उनका बेटा और समर्थक धरने पर बैठ गए।

उदयपुर में शाम 6 बजते ही लोग दौड़कर मतदान केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान कुछ मतदाताओं को एंट्री मिल गई, लेकिन 6 बजे बाद आए वोटर्स को रोक दिया गया।

टॉर्च की रोशनी में मतदान

टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर मालपुरा में तेज अंधड़ के कारण शाम को बूथ संख्या 128 पर लाइट चली गई। जिससे अंधेरा हो गया। कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने पर यहां टॉर्च की रोशनी में मतदान करवाया गया।