May 2, 2024

नहरबंदी के दौरान पेट्रोलिंग की हो प्रभावी व्यवस्था-जिला कलक्टर
राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित
बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में शनिवार को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला कलक्टर कलाल ने कहा कि प्रस्तावित नहरबंदी के दौरान पेयजल उपलब्धता को लेकर परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर समय रहते सभी तैयारियां कर ली जाएं। पानी चोरी रोकने के लिए प्रभावी पेट्रोलिंग हो तथा इसके लिए संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के समस्त पेयजल भंडारण स्त्रोत भरवाने तथा उपलब्धता के आधार पर पेयजल वितरण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस बार 21 मार्च से 19 अप्रैल तक आंशिक तथा 20 अप्रैल से 19 मई तक पूर्ण नहरबंदी प्रस्तावित है।

’प्राथमिकता से हो भूमि आवंटन कार्य’
जिला कलक्टर ने कहा कि बजट भाषण के दौरान जिले से संबंधित घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन से संबंधित मामलों को प्राथमिकता से लिया जाए। इसके लिए विभागीय अधिकारी को संबंधित उपखण्ड अधिकारी से समन्वय रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी द्वारा इसके प्रस्ताव उपलब्ध करवाए जाएं। इसके आधार पर भूमि आवंटित करते हुए एक महीने में सरकार को रिपोर्ट भेजनी होगी।

’ढीले तारों को करवाएं दुरूस्त’
जिला कलक्टर ने बिजली के ढीले तारों को दुरूस्त करवाने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़क बनाने वाली कार्यकारी एजेंसी, विभागीय अधिकारी के नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित करवाने को कहा। उन्होंने प्रदेश को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए 24 मार्च से 31 मई तक चलने वाले 100 दिवसीय विशेष अभियान की जानकारी दी तथा बताया कि अभियन के चार चरणों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी।

’प्रशासन की रीढ़ हैं राजस्व अधिकारी’
इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले के राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी प्रशासन की रीढ़ हैं। इसके मद्देनजर यह अधिकारी अपने दायित्वों को समझें और गंभीरतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में दस वर्षों से अधिक समय से लंबित प्रकरणों की प्रतिदिन सुनवाई हो। प्रत्येक प्रकरण का समयबद्ध निस्तारण किया जाए, जिससे पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिले। उन्होंने राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता लाभ सिंह मान, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता जेपी अरोड़ा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता सहित विभिन्न राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।