May 9, 2024

मेगा जॉब फेयर में स्वीप स्टॉल पर पहुंचे हजारों युवा, सेल्फी के प्रति रहा उत्साह, रोबीले ने पारंपरिक वेशभूषा में किया जागरूक
बीकानेर। मेगा जॉब फेयर के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप स्टॉल पर दूसरे दिन बड़ी संख्या में युवाओं ने शिरकत की। इन युवाओं को मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया। युवाओं को नए वोटर के पंजीयन, वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने, मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से हटाने आदि की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने इसका अवलोकन किया। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. वाई.वी माथुर, डॉ. एस.एल राठी, स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी, सुधीर मिश्रा, पवन खत्री ने युवाओं को एसएसआर की जानकारी दी। इस दौरान रोबीले नवीन बिस्सा ने पारंपरिक वेशभूषा और राजस्थानी भाषा में युवाओं को जागरूक किया। यहां लगाया गया सेल्फी प्वाइंट विशेष आकर्षण का केंद्र रही। दो दिवसीय मेले के दौरान 4 हजार 118 मतदाताओं ने भागीदारी निभाई।