May 20, 2024

व्यापारी की रैकी करने वाले 17 तक रिमांड पर : लॉरेंस गैंग के नाम पर व्यापारी से मांगी थी फिरौती

हनुमानगढ़। डबलीराठान के व्यापारी को व्हाट्सऐप कॉल कर लॉरेंस गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को सदर पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 17 फरवरी तक का पीसी रिमांड मंजूर करवाया है। इन दोनों ने डबलीराठान के व्यापारी पारूल गोयल की रैकी की थी।
जांच अधिकारी लखवीर सिंह गिल ने बताया कि व्यापारी की रैकी करने के आरोप में हर्ष अरोड़ा उर्फ काकू (20) पुत्र राजेश अरोड़ा निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन और चंदन सिडाना (19) पुत्र राकेश उर्फ रीटू अरोड़ा निवासी गांव सहजीपुरा हाल मां अम्बे वैली कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन को जिला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर कोर्ट से रिमांड मंजूर करवाया गया है। उन्होंने बताया कि टाउन के सीनियर डॉक्टर पारस जैन की भी इन दोनों आरोपियों ने रैकी की थी। उस मामले में टाउन पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। जांच के दौरान सदर पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे में भी हर्ष अरोड़ा और चंदन सिडाना की ओर से व्यापारी पारूल गोयल की रैकी करने की बात सामने आई। इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि रैकी करने का जिम्मा इन्हें किसने सौंपा था।
गौरतलब है कि पारूल गोयल पुत्र महावीर प्रसाद अग्रवाल निवासी वार्ड 1, गांव डबलीराठान ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह पेशे से व्यापारी है। उसकी डबलीराठान की नई अनाज मंडी में मैसर्स देशराज सतीश कुमार के नाम से आढ़त की दुकान है। उसके मोबाइल नम्बर पर 25 जनवरी को दोपहर 12.59 बजे मोबाइल नम्बर +2348085538468 से व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह रितिक बॉक्सर बोल रहा है। तुमने बहुत रुपए कमा लिए। अब 50-60 लाख रुपए दे, नहीं तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे। पारूल के अनुसार इसके कुछ देर बाद दूसरी कॉल आई, लेकिन उसने नहीं उठाई तो व्हाट्सऐप पर धमकी भरी वॉयस रिकॉर्डिंग आई। इसमें भी उससे फिरौती मांगी।