May 19, 2024

जयपुर। रामगंज थाना क्षेत्र में बीती देर रात 5 मंजिल इमारत में सिलेंडर लीकेज के चलते आग लगने से दहशत फैल गयी। इमारत में फसी एक वृद्धा को जान पर खेलकर पड़ोसी युवक ने बचा लिया , लेकिन आग से मामूली झुलस गया। पुलिस ने करीब आधा दर्जन दमकलों की मदद से देर रात आग पर काबू पाया। एसीपी रामगंज चेन सिंह महिचा ने बताया कि आग रात करीब साढ़े 9 बजे लगी। 5 मंजिला मकान में रहने वाले फारुख के बेटे का निकाह राजा पार्क स्थित एक विवाह स्थल पर चल रहा था। विवाह समारोह में फारुख का पूरा परिवार अपनी वृद्ध मां को मकान में छोड़कर कार्यक्रम में सम्मिलित होने चला गया। सिलेंडर लीकेज होने के कारण मकान में आग लग गयी। कुछ ही देर में आग की लपटों ने इमारत की पांचो मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस की सूचना पर दमकल मौके पर पहुंचे। तंग गलियों के होने के कारण दमकलों को कठिनाई का सामना करना पड़ा, जिसके चलते आग के विकराल रूप ने पांचो मंजिलों को चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की आधा दर्जन गाडिय़ों ने करीब 3 घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से इमारत में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं जयपुर में एक बार फिर से एक चलती कार धधक उठी। यह मामला जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र का है। जहां शनिवार शाम साढ़े छह बजे के करीब एक इंडिगो कार में आग लग गई। हालांकि कार में आग लगने के बाद ड्राइवर ने बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली। अग्निशमन दल ने कार में लगी आग पर काबू किया। इस घटना के दौरान एक बार फिर पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। घटना में मौजूद शशांक भटनागर (डिप्टी मैनेजर, स्टैटिक अनालिसिस, समाचार जगत) ने घटना की जानकारी देने के लिए 100 नम्बर फोन किया, लेकिन पुलिस प्रशासन का यह नम्बर चार-पांच बार डॉयल करने के बाद भी व्यस्त आता रहा। जयपुर में इससे पहले भी कई बार चलती कार में आग लगने के हादसे हुए है। हाल ही में जेएलएन मार्ग पर भी एक कार में आग लग गई थी। जो पूरी तरह से जल गई थी।