May 19, 2024

आऊ। शादी में आए फोटोग्राफर पर बंदूक से फायर किया घायल हालत में अस्पताल के आगे छोड़कर आरोपी फरार हुए। भोजासर पुलिस थाना एएसआई अयूब खान ने बताया कि हीरालाल पुत्र जेठमल आचार्य निवासी मालियों का बास फलोदी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया कि मेरा भाई मांगीलाल फोटोग्राफी का काम करता है जो 31 दिसंबर को रमेश कुमार पुत्र जोधाराम मांझू दक्षिणी ढाणी रणीसर के वहां शादी समारोह में फोटोग्राफी करने गया था। शाम को करीब 6 बजे फोटोग्राफी करके फलोदी की तरफ रवाना होने लगा तभी रमेश कुमार के घर 8-10 लोग गए। रमेश ने मेरे भाई को कहा कि मेहमान आए हुए हैं। उनके फोटो खींच कर निकल जाना। इतने में आए हुए लोगों ने बंदूक से फायर करने लगे। रमेश ने मेरे भाई को फोटो खींचने को कहा। मेरे भाई मांगीलाल ने उनको मना कर दिया कि हादसा हो सकता है। लेकिन रमेश ने मेरे भाई को फोटो खींचने को विवश किया। वहां आए हुए 8-10 लोग एक-एक कर फायर करने लगे। इसी दौरान बंदूक का फायर मेरे भाई के दाहिने हाथ पर लगा जिनसे वह नीचे गिर पड़ा। इनमें से दो-तीन लोग मेरे भाई को आऊ अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग गए। वहां उपस्थित मनोहर सिंह राजपुरोहित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में मेरे भाई मांगीलाल को सैटेलाइट अस्पताल फलोदी पहुंचाया। गंभीर हालात को देखते हुए उन्हें वहां से एमडीएम अस्पताल जोधपुर रेफर किया। वहां ऑपरेशन से उनके छर्रे निकाले गए वो आज भी जिंदगी मौत के बीच झूल रहा है। भोजासर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।