May 1, 2024

गाली भी दी, खाचरियावास की सफाई- अफसरों ने बिना नोटिस गरीबों के पानी कनेक्शन काट दिए, इसलिए धमकाया
जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का जलदाय विभाग के इंजीनियर को गाली देते हुए लात मारने की चेतावनी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में खाचरियावास कुछ लोगों के साथ दिख रहे हैं। इसमें वे लात मारने का इशारा करते हुए कह रहे हैं कि पानी का कनेक्शन काटने आए तो दो लात मारिए। सामने किसी को धमकाते हुए कह रहे हैं कि कोई होगा कमलेश सिंह। गरीब का पानी बंद नहीं होगा। मैं भगा दूंगा चाहे कोई कितना बड़ा अधिकारी हो। किसी गरीब का पानी का कनेक्शन नहीं काटने दूंगा।
रविवार का वीडियो
यह वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है। प्रतापसिंह खाचरियावास के पास जयपुर के हसनुपरा क्षेत्र में चंपानगर नाले के आसपास रहने वाले लोगों ने आकर बिना नोटिस दिए पानी के कनेक्शन काटने की शिकायत की। लोगों की शिकायत पर प्रतापसिंह खाचरियावास ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। उसी समय किसी ने यह वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया। पानी कनेक्शन काटने वालों को दो लात मारने का इशारा करने का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
मंत्री के बर्ताव पर सवाल
परिवहन मंत्री ने जिस तरह गाली देते हुए लात मारने की धमकी दी, अब उस पर सवाल उठ रहे हैं। जिम्मेदार पद पर बैठे मंत्री से आम तौर पर शिष्ट बर्ताव की उम्मीद की जाती है। खाचरियावास ने उसका कतई ध्यान नहीं रखा। खास बात यह है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और सरकार का मंत्री ही दूसरे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है।
गरीब का पानी बंद नहीं होने दूंगा
वायरल वीडियो पर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भास्कर से कहा, परसों की बात है। जनसंवाद चल रहा था। उसमें कुछ गरीब लोग शिकायत लेकर आए। चंपानगर नाले पर लोग रहते हैं। पैसे बकाया होने के नाम पर उनके कनेक्शन काट दिए। नोटिस भी नहीं दिए। कई लोगों के तो पैसे भी बकाया नहीं हैं, फिर भी कनेक्शन काट दिए। इस वजह से मैंने अफसरों को धमकाया था। आप किसी का पानी कैसे बंद कर सकते हैं? मैं किसी गरीब का पानी तो बंद नहीं होने दूंगा। बाद में अफसरों ने गलती भी मानी।