May 18, 2024

मौसम अपडेट् : चार दिन के लिए इन शहरों में येलो अलर्ट जारी

जयपुर। राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। जयपुर में गलन भरी सर्दी में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बीती रात राजस्थान में कई जगहों पर पारा चार डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप रहेगा। विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए अलवर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर में घने कोहरे और शीतलहर की आशंका जताई है।

माउंटआबू का पारा पहुंचा माइनस में
फतेहपुर, बीकानेर, चूरू, माउंटआबू, सीकर, उदयपुर, श्रीगंगानगर में सर्दी के तीखे तेवर रहे। यहां पानी के साथ ही खेतों में बर्फ जमी नजर आई। माउंटआबू का पारा माइनस एक दर्ज किया गया। वहीं जयपुर समेत आसपास की जगहों पर ठंडी हवाओं का दौर जारी है।

राजस्थान में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 23.0…….. 8.4
भीलवाड़ा 21.4…… 5.0
अलवर 18.5………. 4.0
जयपुर 22.0………….6.6
सीकर 20.0………….. 0.5
कोटा 20.0……………..11.0
चित्तौडगढ़़ 23.2………….. 7.8
बाड़मेर 24.5……… 10.1
जैसलमेर 23.6…….. 7.3
जोधपुर 23.8…… 9.4
बीकानेर 21.6……. 3.4
चूरू 29.0…….. 2.5
श्रीगंगानगर 10.3…….. 5.6
धौलपुर 19.9…… 5.9
नागौर 22.2……… 1.7
टोंक 23.3…….. 8.5
डूंगरपुर 23.7………. 11.0
करौली 21.5….. 0.7