May 16, 2024

फर्जी दस्तावेज से ली वाइन शॉप : 36 लाख 77 हजार की धोखाधड़ी, 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हनुमानगढ़। फर्जी दस्तावेज तैयार कर किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से वाइन शॉप आवंटित करवाकर करीब 36 लाख 77 हजार 380 रुपए की धोखाधड़ी और विभागीय राशि का गबन करने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर टाउन पुलिस थाने में इस संबंध में दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ है।
एसआई पूर्ण सिंह ने बताया कि सुरेन्द्र सिंह (35) पुत्र गुरदीप सिंह जटसिख निवासी वार्ड 1, जमीतसिंहवाला तहसील सादुलशहर श्रीगंगानगर ने इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि वह किसान है। उसे कुछ दिन पहले सूचना मिली कि हनुमानगढ़ टाउन में स्थित जिला आबकारी अधिकारी ऑफिस में फर्जी तरीके से दस्तावेज पेश कर ग्राम पंचायत हिरणांवाली द्वितीय की देसी मदिरा की दुकान अलॉटमेंट हुई है। इस पर उसने हनुमानगढ़ टाउन स्थित जिला आबकारी अधिकारी ऑफिस में पता किया तो जानकारी मिली कि फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर विशाल डूडी पुत्र भागीरथ जाट निवासी सरदारपुरा जीवन तहसील सादुलशहर, श्रीगंगानगर और नरेन्द्र ढाका पुत्र पालाराम जाट निवासी पक्कासारणा तहसील हनुमानगढ़ वगैरा ने उसके नाम से देसी मदिरा हिरणांवाली द्वितीय की दुकान स्वीकृत करवाई हुई है।
उसने हिरणांवाली जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि विशाल डूडी, नरेन्द्र ढाका एवं इनके शराब के धंधे के पार्टनर सहयोगी व कर्मचारियों ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर धोखाधड़ी करने की नीयत से और उसे नुकसान पहुंचाने के लिए छल व कपट पूर्वक फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार किए। उसके नाम का फर्जी तरीके से दूसरा पैनकार्ड जारी करवाकर उस पैनकार्ड को उक्त दुकान अलॉटमेंट में उपयोग में लिया व उसके अन्य दस्तावेज ऑनलाइन तरीके से स्कैन कर उनका दुरुपयोग कर धोखाधड़ी की।
आबकारी ऑफिस में आवेदन और दुकान की लोकेशन के दस्तावेज प्रस्तुत कर व फर्जी पैनकार्ड जारी करवाकर उस पर उसके फर्जी व कूटरचित हस्ताक्षर किए। इन कूटरचित दस्तावेजों को असल के तौर पर प्रयोग कर धोखाधड़ी पूर्वक आबकारी विभाग से शराब उठाई। यह लोग उसके नाम से हिरणांवाली द्वितीय की दुकान अलॉट करवाकर करीब 36 लाख 77 हजार 380 रुपए की धोखाधड़ी व विभागीय राशि का गबन कर चुके हैं। जब उसने इसकी शिकायत आबकारी विभाग में की तो विशाल डूडी व नरेन्द्र ढाका अमानती राशि करीब 5 लाख रुपए छोड़कर भाग गए। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एसआई पूर्णसिंह कर रहे हैं।