April 29, 2024

राजस्थान में शिवरात्रि तक बनी रहेगी सर्दी : 10 मार्च तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा; मार्च के दूसरे सप्ताह से बढ़ेगी गर्मी

जयपुर। राजस्थान में महाशिवरात्रि तक मौसम में ठंडक बनी रहेगी। अधिकांश शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहेगा। दिन में भी गर्मी का असर ज्यादा तेज नहीं होगा और तापमान 28 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। राज्य में गर्म दिनों की शुरुआत मार्च के दूसरे सप्ताह से होने लगेगी। 10 मार्च या उसके आसपास तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होने लगेगा।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार इस बार जनवरी-फरवरी में सर्दी ज्यादा रहने के पीछे कारण बारिश और पश्चिमी विक्षोभ रहा है। राज्य में एक जनवरी से 24 फरवरी तक सामान्य से 207 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है। राजस्थान में अमूमन जनवरी-फरवरी में औसत बरसात करीब 8.4MM होती है, जबकि इस बार अब तक 25MM औसत बरसात पूरे राज्य में हो चुकी है।

राज्य में बढ़ी हल्की ठंडक, दिन का तापमान गिरा
प्रदेश में मौसम की मौजूदा स्थिति देखें तो कल 15 शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, अजमेर, अलवर समेत कई शहरों में पारा 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। जयपुर में आज सुबह भी हल्की ठंडी हवाएं चली। वहीं, उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर बेल्ट में देर रात से ठंडी हवा चलने से हल्की ठंडक बढ़ गई। वहीं भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में बीती रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा।

अब आगे क्या?
मौसम केंद्र ने बताया कि अगले 26 फरवरी को राज्य के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में आसमान में हल्की धुंध और बादल छाए रह सकते हैं। सुबह-शाम ठंडी हवा चल सकती है। 27 फरवरी से राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और यह अगले एक सप्ताह तक ऐसे ही मौसम साफ रहेगा, लेकिन तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा।