April 27, 2024

दहेज में नहीं दी बाइक तो महिला से की मारपीट : अस्पताल में भर्ती, पति, ससुर-सास, ननद सहित 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

हनुमानगढ़। रावतसर में दहेज में बाइक देने की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट की। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में रावतसर थाना पुलिस ने महिला के पिता की रिपोर्ट पर विवाहिता के पति, ससुर-सास, ननद सहित 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार जियाराम (55) पुत्र रामरख जाट निवासी चक 3 जेडडब्ल्यूएम तहसील रावतसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी प्रवीता की शादी करीब 11 साल पहले कृष्णलाल पुत्र सोहनलाल जाट निवासी चक 25 आरडब्ल्यूडी तहसील रावतसर के साथ हुई थी। प्रवीता का एक लड़का और एक लडकी है। शादी के 6 महीने बाद से ही कृष्णलाल उसकी बेटी प्रवीता से दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने लगा। इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार पंचायती भी हो चुकी है, लेकिन कृष्णलाल आए दिन माफी मांग लेता था और वापस मारपीट करने लगता। सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसकी बेटी प्रवीता के साथ उसके पति कृष्णलाल, ससुर सोहनलाल, सास सन्तरो, ननद ममता पत्नी संदीप, रामजीलाल पुत्र लालचन्द, सतवीर पुत्र रामजीलाल, सुनीता पत्नी सतवीर जाट ने मारपीट की। उसकी बेटी को लाठियों से बुरी तरह मारा। इससे प्रवीता बेहोश होकर गिर गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली प्रवीता की बड़ी बहन चन्द्रकला पत्नी जयवीर और जयवीर पुत्र लालचन्द बीच-बचाव करने आए तो इन लोगों ने चन्द्रकला और जयवीर के साथ भी मारपीट की। इसके बाद घायल प्रवीता को रावतसर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जियाराम के अनुसार करीब एक महीने पहले भी कृष्णलाल ने प्रवीता के साथ मारपीट की और प्रवीता पर गर्म चाय गिरा दी थी। ससुराल पक्ष के लोग दहेज में एक लाख रुपए और बाइक की मांग कर रहे हैं। उन्होंने इन लोगों को एक लाख रुपए भी दे दिए थे। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसकी बेटी प्रवीता को प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई ज्योति को सौंपी है।