May 14, 2024

ओवर स्पीड कार ने युवक को रौंदा, मौत, टक्कर लगने से बोनट पर गिरा, कार-दीवार के बीच फंसने से आई थी गंभीर चोटें

जयपुर। जयपुर में ओवर स्पीड कार ने एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। टक्कर लगने से युवक कार के बोनट पर गिरा था। इसके बाद कार एक मकान की दीवार से टकरा गई। मकान की दीवार और कार के बीच फंसकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे SMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में संजय नगर भट्टा बस्ती निवासी मोहम्मद माजिद (21) की मौत हो गई। माजिद एक शोरूम पर जॉब करता था। बुधवार रात मामा की तबीयत खराब होने पर मोहम्मद माजिद अपने दोस्त सैफ अली और अभय जांगिड़ के साथ उनसे मिलने गया था। रात करीब 3:30 बजे तीनों पुराना जालूपुरा से पैदल घर लौट रहे थे। रास्ते में रॉयल स्वीट के पास मेजर शैतान सिंह कॉलोनी के सामने खड़े होकर तीनों दोस्त बात करने लगे। इसी दौरान साइंस पार्क की तरफ से आई ओवर स्पीड कार ने माजिद को टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही माजिद कार के बोट पर गिर गया। इस दौरान ड्राइवर का कार से कंट्रोल छूट गया और कार एक मकान की दीवार से टकरा गई। कार और दीवार के बीच में फंसने से माजिद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। माजिद के दोस्तों ने उसको गंभीर हालत में कावंटिया हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। SMS अस्पताल में इलाज के दौरान मोहम्मद माजिद ने दम तोड़ दिया। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।