May 14, 2024

ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती को लेकर सरकार से सवाल, हाईकोर्ट ने पूछा- विवादित प्रश्नों को किस आधार पर सही माना, याचिकाकर्ताओं को लेकर क्या रोडमैप है

जयपुर। तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती (लेवल-1) परीक्षा में विवादित प्रश्नों को लेकर हाईकोर्ट में गुरुवार से फाइनल सुनवाई शुरू हो गई है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मामले में मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि जब कर्मचारी चयन बोर्ड ने विवादित प्रश्नों को सही मानने का आधार ही पेश नहीं किया तो फिर बहस क्यों की जा रही है।

कोर्ट ने मामले में सरकार से भी पूछा है कि अगर याचिकाकर्ताओं के पक्ष में फैसला आता है तो इनको नियुक्ति देने का सरकार के पास क्या रोडमैप है।

दरअसल, इस भर्ती परीक्षा में सरकार नियुक्तियां दे चुकी है, ऐसे में याचिकाकर्ताओं की आपत्तियों को स्वीकार कर लिया जाता है तो नियुक्ति पा चुके कई अभ्यर्थियों पर तलवार लटक सकती है। उस स्थिति में कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है।

22 विवादित प्रश्नों से जुड़ा है मामला
तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती (लेवल-1) मामले में 22 प्रश्नों को लेकर सैकड़ों याचिकाएं हाईकोर्ट में लगी हुई है। निधि चौधरी और अन्य याचिकाकर्ताओं का कहना है कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने इन प्रश्नों के जो उत्तर सही माने हैं, उनका कोई ठोस आधार नहीं है। हमारे उत्तर सही होते हुए भी उनको गलत मान लिया गया, जिससे हम सिलेक्शन से वंचित हो गए।

याचिकाकर्ताओं के वकील आनंद शर्मा ने बताया कि कोर्ट ने इन 22 विवादित प्रश्नों में से 10 प्रश्नों को ही विवादित मानते हुए उस पर सुनवाई शुरू की है, लेकिन गुरुवार को सुनवाई के दौरान जब कर्मचारी चयन बोर्ड से पूछा गया कि इन प्रश्नों के जो उत्तर एक्सपर्ट कमेटी ने सही माने है, उसका आधार क्या है। किन तथ्यों, रेफरेंस के आधार पर इनको सही माना गया है, लेकिन बोर्ड कोर्ट के सामने तथ्य पेश नहीं कर सका। इस पर कोर्ट ने नाराजगी भी जताई। कोर्ट ने कर्मचारी चयन बोर्ड को निर्देश दिए है कि अगली तारीख तक बोर्ड प्रश्नों को सही मानने का आधार कोर्ट के सामने पेश करें।

करीब 21 हजार पदों पर हो चुकी है नियुक्ति
कर्मचारी चयन बोर्ड ने 16 दिसंबर 2022 को इस भर्ती को लेकर विज्ञप्ति जारी की थी। इसे लेकर 25 फरवरी 2023 को लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसका परिणाम 26 मई 2023 को चयन बोर्ड ने जारी किया था। भर्ती परीक्षा को लेकर करीब 3 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। परिणाम के बाद चयन बोर्ड ने सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए हैं।