May 14, 2024

सख्त हुई ट्रैफिक पुलिस : नियमों का उल्लंघन करने पर सीज किए दस वाहन, अभियान चलाकर शहर में काटे चालान

चूरू। वाहन ड्राइवरों को मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की अवहेलना करना भारी पड़ रहा है। शहर की यातायात पुलिस ने शहर में यातायात नियमों के पालन कराने में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। चूरू ट्रैफिक पुलिस ने पुलिस लाइन के सामने सहित शहर में कई जगह कार्रवाई करते हुए दस छोटे बड़े वाहनों को सीज किया और वाहनों के चालान भी काटे।

चूरू शहर के यातायात प्रभारी एसआई सुभाषचन्द्र ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की 9 टीमें जगह-जगह यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही हैं। ट्रैफिक पुलिस की 9 टीमें शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट, तेजगति, बिना सीट बेल्ट और क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वाले वाहनों और वाहन ड्राइवरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उन्होंने गुरुवार को नियमों के अंतर्गत 10 वाहनों जिनमें 8 ऑटो, एक डम्पर और एक बाइक को सीज किया है। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने के मामले में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।