May 18, 2024

पंखे पर रस्सी से लटका मिला 10वीं का स्टूडेंट : मृतक के पास से मिला सुसाइड नोट, खुद की मर्जी से सुसाइड की बात लिखी

चूरू। तारानगर तहसील के सात्यूं सर्किल के पास रविवार दोपहर एक 3 मंजिला घर के कमरे में दसवीं के स्टूडेंट ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर तारानगर थानाधिकारी गोविंदराम विश्नोई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे का गेट तोड़कर स्टूडेंट का शव परिजनों की मौजूदगी में फंदे से उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस को स्टूडेंट के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने सुसाइड नोट और उसका मोबाइल जब्त कर लिया है।
तारानगर पुलिस के मुताबिक गांव सात्यूंका निवासी चिंरजीव (14) अपने परिजनों के साथ तारानगर में 3 साल से रह रहा था। वह तारानगर की एक निजी स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ता था। रविवार को चिरंजीव की मां उसकी छोटी बहन को चूरू डॉक्टर के यहां दिखाने गई थी। उसके दादा किसी काम से बाहर गए हुए थे। उसी दौरान चिरंजीव ने कमरे में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। इसके पिता भजनलाल भारतीय सेना में हैं। गौरतलब है कि चिरंजीव की पहली मां की मौत के बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी। चिरंजीव अपनी सौतेली मां के साथ तारानगर में रहता था। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है।
एसएचओ गोविंद विश्नोई ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है। जिसमे उसने अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी है। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। इसके लिए किसी को कुछ नहीं कहने की बात लिखी है।

पड़ोसी ने जाकर देखा तो अंदर से बंद था कमरा
चिरंजीव की मां उसकी छोटी बहन को दिखाने के लिए रविवार दोपहर चूरू आई थी। जिस पर उसकी मां ने दोपहर में चिरंजीव के मोबाइल पर कॉल किया। काफी बार कॉल करने पर भी जब कॉल नहीं उठा तो उसकी मां ने पड़ोसी को फोन कर कहा कि चिरंजीव फोन नहीं उठा रहा है। जिसके बाद उसकी मां ने उसे देखने के लिए कहा। पड़ौसी ने जाकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था। उसी दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था।