May 5, 2024

राजस्थान में भूकंप के तेज झटके : लोग घर और दुकानों से बाहर निकले, पाकिस्तान रहा केंद्र

बाड़मेर। बाड़मेर में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां तेल उत्पादन क्षेत्र एमपीटी, कवास और उसके आसपास लोग घरों व दुकानों से बाहर निकले। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। कवास के लोगों का कहना है कि मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल (MPT) में तेल उत्पादन करने के दौरान विस्फोट करते हैं। उससे भी कई बार भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए हैं। कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली है। जयपुर से पता करवा रहे हैं।
गुजरात के राजकोट में 3:21 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किए हैं। भूकंप की तीव्रता 4.3 रिएक्टर थी। भूकंप का केंद्र राजकोट (गुजरात) से करीब 270 किलोमीटर दूर पाकिस्तान में रहा, जो जमीन के 10 किलोमीटर अंदर आया।

6 की तीव्रता वाला भूकंप खतरनाक होता है
भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिकल प्लेटों में तेज हलचल होती है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली होता है।