May 3, 2024

जयपुर. सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र ज्वैलरी जोन में स्थित सोनी इंटरनेशनल फैक्ट्री के सीवरेज टैंक की सफाई करने उतरा एक सफाई कर्मी जहरीली गैस रिसाव होने से बेहोश हो गया। उसकी मदद को उतरे तीन अन्य सफाई कर्मी भी टैंक में अचेत हो गए। बड़ी मशक्कत के बाद चारों को टैंक से बाहर निकाल महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने एक सफाईकर्मी को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बताई। गौर करने वाली बात है कि रविवार शाम 5 बजे फैक्ट्री में हादसा हुआ और रात तक मामले को दबाए रखा गया। रात करीब 10 बजे अस्पताल ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। तब पुलिस सक्रिय हुई।
सांगानेर सदर थानाधिकारी हरिपाल सिंह ने बताया कि सोनी इंटरनेशनल फैक्ट्री में मालवीय नगर सेक्टर एक स्थित वाल्मिकी बस्ती निवासी सन्नी उर्फ भूरा, अजय खोड़ा, आकाश बोयत और गौतम नगर निवासी अजय थाप सीवरेज टैंक की सफाई कर रहे थे। इस दौरान तीन सफाईकर्मी टैंक से बाहर निकल आए, तभी टैंक में उपस्थित एक सफाईकर्मी बेहोश हो गया, उसी समय उसे बचाने तीनों नीचे उतर गए। चारों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने अजय खोड़ा को मृत घोषित कर दिया। सभी सफाई कर्मियों को मालवीय नगर से फैक्ट्री में सीवरेज टैंक साफ करने बुलाया गया था।