April 30, 2024

बीकानेर.राष्ट्रीय पशु रोग नियन्त्रण कार्यक्रम अन्तर्गत गो एवं भेंस वंशीय पशुओं से खुरपका और मुंहपका रोग (एफएमडी) नियत्रण हेतु टीकाकरण 12 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक किया जायेगा।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा0 ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि जिले में कुल गौवंश 1194429 एवं भैंसवंश 208251 कुल 1402980 पशुधन है। गौ एवं भेंसवंश की कुल संख्या के 90 प्रतिशत पशुओं में टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य है। लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु जिला कार्यालय से ब्लाॅक नोडल अधिकारियों को माइक्रो लेवल योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश प्रदान किये गये हैं।

टीकाकरण कार्यक्रम में विभागीय कर्मी पशुपालकों के द्वार पर जाकर टीकाकरण करेंगे तथा पशुपालकों को अपने मोबाईल नंबर एवं आधार कार्ड नंबर टीकाकर्मी को उपलब्ध करवाना होगा । साथ ही टीका लगाये जाने वाले पशु के कान में 12 डिजिट का एक टैग भी लगाया जाना अनिवार्य है। (नो टैग नो वैक्सीन)

टीकाकरण कायक्रम अन्र्तगत जिले को 4 लाख टीके प्राप्त हो गये है तथा 4 लाख 8 हजार टीके सूरतगढ़ में रखवाये गये है। जिनका उपयोग बीकानेर जिले के पशुओं में किया जाना है। प्राप्त टीकों को ब्लाॅक लेवल नोडल अधिकारियों तक कोल्डचैन को बनाये रखते हुए समय पर उपलब्ध करवा दिया जावेगा तथा नोडल अधिकारियों द्वारा टीकाकर्मियों को उपलब्ध करवाया जावेगा। समस्त टीकाकर्मियों का साॅफ््टवेयर में इन्द्राज किये जाने बाबत प्रशिक्षण दे दिया गया है तथा टीकाकरण कार्यक्रम के पर्यवेक्षण बाबत ब्लाॅक लेवल क्षैत्रानुसार माॅनिटरिंग अधिकारियों को मनोनीत किया जा रहा है।