May 6, 2024

पुलिसकर्मियों पर हमला, 2 को मारी लाठी : गाली-गलौज कर दोस्तों ने की मारपीट, बोला- तुम्हारे जैसे कई पुलिस वाले देखे

जयपुर। जयपुर में कार में बैठकर शराब पी रहे युवकों को टोकना पुलिस को भारी पड़ गया। गुस्साएं युवकों ने पुलिस जाब्ते पर हमला बोल दिया। गाली-गलौज कर पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर मारपीट की गई। लाठी से पुलिसकर्मियों को पीटने के बाद हमलावर फरार हो गए। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार सवार हमलवारों को पकड़ने के लिए शहर भर में नाकाबंद करवाई, लेकिन उनका पता नहीं चला। पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रतापनगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल किशन सिंह ने राजकार्य में बाधा की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। हेड कॉन्स्टेबल किशन सिंह के साथ कॉन्स्टेबल हुकुम सिंह और प्रकाश चन्द्र पुलिस चेतक में रविवार दोपहर गश्त पर थे। प्रताप नगर थाने से महज 300 मीटर दूरी पर खंडेलवाल ढाबा के पास ऑल्टो कार में 4-5 लड़के बैठकर शराब पी रहे थे।
पुलिसकर्मियों ने शराब पी रहे लड़कों को कार से बाहर उतरने को कहा। शराब पीने की टोकने पर कार के ड्राइवर सीट पर बैठा लड़का हाथ में लाठी लेकर नीचे उतरा। पुलिसकर्मियों को लाठी लहराते हुए बोला- तुम कौन हो जो हमे शराब पीने के लिए मना कर रहे हो। मुझे कृष्ण कुमार शर्मा कहते है। तुम्हारे जैसे कई पुलिस वाले देखे है।

पुलिसकर्मियों पर लाठी से किया हमला
लाठी लहराते देखकर पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। कृष्ण कुमार शर्मा ने लाठी से हमला से हेड कॉन्स्टेबल किशन सिंह के दाहिने हाथ पर मारी। इसके बाद हुकुम सिंह के बाएं पैर पर टखने पर लाठी से वार किया। तभी कार में बैठ उसके दोस्त भी बाहर निकल आए। कृष्ण शर्मा लाठी लहराते रहे। उसके दोस्तों ने गाली-गलौज कर पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर मारपीट की।

मदद के लिए बुलाने पड़े साथी पुलिसकर्मी
हेड कॉन्स्टेबल किशन सिंह ने लाठी चलाने वाले कृष्ण शर्मा को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान उसकी लाठी उसकी ही कार पर लगने से नुकसान हो गया। कॉन्स्टेबल प्रकाश चन्द्र ने थाने कॉल कर मदद मांगी। पुलिस जीप तुरंत थाने से रवाना होकर वहां पहुंची। मदद के लिए आए पुलिस जाब्ते को देखकर दोस्तों को बैठाकर कार को लेकर भाग निकले।
पुलिस टीम ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह गलियों से होते हुए टोंक रोड की तरफ फरार हो गए। भागते समय हमलवारों का गिरा एक मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।