May 3, 2024

नगर निगम की टीम पर हमला : पत्थर फेंककर गाड़ी के शीशे तोड़े, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

जयपुर। जयपुर नगर निगम हैरिटेज की विजीलेंस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। पथराव कर गाड़ी के शीशे तोड़ने के साथ ही कर्मचारियों से मारपीट की गई। विजीलेंस टीम घाट की गुणी में अस्थायी अतिक्रमण हटाने गई थी। अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को देखते ही लोगों ने विरोध कर पत्थर फेंककर खदेड दिया। कर्मचारियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। ट्रांसपोर्ट नगर थाने में शुक्रवार रात मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि न्यू लोहा मण्डी रोड निवासी बैधनाथ शर्मा (57) ने मामला दर्ज करवाया है। वह नगर निगम जयपुर हैरिटेज की विजीलेंस डिपार्टमेंट में रेवेन्यू इंस्पेक्टर है। गुरुवार दोपहर करीब 11:45 पर रेवेन्यू इंस्पेक्टर बैधनाथ शर्मा के नेतृत्व में कांस्टेबल बाबुलाल मीणा, होमगार्ड महिला डिम्पल, राकेश यादव, राजेश जाट व ड्राइवर सत्यनारायण सहित अन्य कर्मचारियों की विजीलेंस टीम अतिक्रमण हटाने आगरा रोड घाट की गुणी गई। नगर निगम की विजीलेंस टीम को देखकर अतिक्रमण करने वाले लोगों ने हमला कर दिया। एक दर्जन से अधिक लोगों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया। गाड़ी के शीशे फोड़ने के साथ ही कर्मचारियों से मारपीट करने लगे। अचानक हुए हमले और पथराव को देखकर कर्मचारियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। विजीलेंस टीम पर हमले के कारण बिना कार्रवाई के ही वापस लौटना पड़ा।

दो कर्मचारियों के आई चोट
ट्रांसपोर्ट नगर थाने में रेवेन्यू इंस्पेक्टर बैधनाथ शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गाड़ी में मौजूद ड्राइवर और उसके साथी से मारपीट की गई। पत्थर फेंककर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। दोनों कर्मचारियों के चोट भी आई है। अचानक हुए पथराव को देखकर टीम के बाकी कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। विजीलेंस टीम पर हमला करने वाले फजल, तोहिद, अनिस, सगीर, साकिर, दानिश और 8-10 लोग थे।