April 28, 2024

बीकानेर. राजस्थान में बढ़ी बिजली दरों के विरोध में राष्ट्रीय सामाजिक समरसता संगठन की बीकानेर जिला कमेटी के द्वारा प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के जिला अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप कड़ेला ने बताया कि राजस्थान में बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि से आमजन आक्रोशित है। कड़ेला ने बताया कि राजस्थान प्रदेश के तमाम जिला एवं तहसील स्तर पर एक साथ विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर एवं उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बिजली की दरों को कम करने की मांग की गई। इस दौरान जिला महासचिव खेतपाल इणखिया, जिला संगठन मंत्री मनोज बारूपाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालचंद मेघवाल, जिला मीडिया प्रभारी महेश गंढेर, जिला उपाध्यक्ष अशोक मेघवाल, जिला प्रवक्ता श्री किशन पाणेचा, जिला सांस्कृतिक मंत्री विकास गर्ग सहित समस्त जिला कार्यसमिति के सदस्यों ने एकस्वर में बिजली दरों को कम कर आमजन को राहत प्रदान करने की मांग की।

इसी क्रम में बीकानेर जिले की समस्त तहसील कमेटियों के द्वारा भी बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के बज्जू तहसील अध्यक्ष दीपाराम भलूरी, नोखा तहसील अध्यक्ष धनराज देवड़ा, कोलायत तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार ढाल, पूगल तहसील अध्यक्ष सुरेश कुमार मेघवाल, लूणकरणसर तहसील अध्यक्ष मुन्नीराम जयपाल, खाजूवाला तहसील अध्यक्ष करमदीन बहिया ने भी तहसील मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा एवं बिजली दरों को कम करने की मांग की।