May 3, 2024

बीकानेर. जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है,इस वायरस ने शहर के हर हिस्से में लोगों को संक्रमित किया है। शनिवार को सुबह आई दो चरणों की रिपोर्ट में ५५ नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है। इसके साथ ही बीकानेर में कोरोना का आंकड़ा २०८६ तक पहुंच गया है। सीमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से बताया कि शनिवार को नये पॉजिटिव केस एक न्यायिक अधिकारी भी शामिल है। जानकारी में रहे कि कोरोना के कहर से बीकानेर में चिकित्सक, पुलिसकर्मी, नर्सिंगकार्मिक, लैब टेक्निशियन, अधिवक्ता एवं न्यायिक अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं कोरोना से मौतों को रोकने के लिए पीबीएम अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी से उपचार शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बढ़ते मरीजों से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। बीकानेर में संक्रमितों के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो जुलाई में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा दुगुनी रफ्तार से बढा है,यानी प्रतिदिन औसत 34 जने इस वायरस के संक्रमित हुए है। इसके अलावा जिले में कोरोना का वायरस बुजुर्ग बीमार मरीजों का काल बन रहा है। खासकर दिल व सांस के तकलीफ से पीडि़त मरीजों को कोरोना शिकार बना रहा है। यहां कोरोना काल में अबतक ४८ जनों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोग शामिल है। इनमें २० लोग ऐसे है, जिनकी मौत के बाद कोरोना की पुष्टी हुई है। उन्हें कोरोना संक्रमण तक का पता नहीं चला।

इन इलाकों से आये है नये पॉजिटिव
शनिवार को नये पॉजिटिव केस शहर की रामपुरा बस्ती,भीनासर,नथानियों की सराय,धरणीधर कॉलोनी,नत्थूसर गेट,लालीमाई पार्क क्षेत्र, सीटी कोतवाली क्षेत्र से पांच पॉजीटिव, जोशीवाड़ा क्षेत्र, गोगागेट क्षेत्र, झंवरों का चौक, रामपुरिया रोड़, बीदासर बारी क्षेत्र, भादाणी पिरोल,जेएनवी कॉलोनी, म्युजियम सर्किल,शीतला गेट के पास, चौपड़ा बाड़ी, पुराना बस स्टेंड नोखा रोड, किसमीदेसर, रानीसर बास, वाल्मीकि बस्ती बड़ी गुवाड़, बड़ी जस्सोलाई, जामा मस्जिद, कमला कॉलोनी, बेसिक कॉलेज के पास, भुजिया बाजार भैरुजी मंदिर गली, सिंगिया चौक, भार्गव मोहल्ला, धरनोक गली आचार्य चौक, सोनी सिंगी चौक, गोपेश्वर बस्ती, झंवरों का चौक व छींपा मोहल्ला से आये है।


कोरोना की चेन तोडऩा जरूरी

जानकारों का मानना है कि समय रहते कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन तोडऩा जरूरी है, नहीं तो हालत कंट्रोल से बाहर हो सकते है। विशेषज्ञों का मानना है कि एक दिन लॉकडाउन से कोरोना की चेन नहीं टूट सकती। चेन तोडऩे के लिए जिले में एकबार लॉकडाउन जरूरी है। साथ ही आमजन को भी समय रहते सावधानी बरतनी जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की आदत डालें, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। थोड़ी सी भी लापरवाही कोरोना वॉरियर्स, सरकार व जिला प्रशासन की मेहनत पर पानी फेर सकती है। जानकारी के अनुसार शहर के बाजार में सबसे अधिक भीड़ होने के कारण लोग सम्पर्क में आने से संक्रमण बढ़ा रहा है। कई दुकानों पर भीड़ होने से दुकानदार वग्राहक मास्क व सोश्यल डिस्टेंसी का पालन नहीं करने से संक्रमित हो रहे है। इसके अलावा राजकीय दफ्तर,नीजि प्रतिष्ठान और बैंक वगैरहा खुलने से ग्राहकों की आवाजाही बढ़ी है। नौकरीपेशा लोग डेली अपडाउन करते है। इससे संक्रमण बढ़ रहा है। लोग एक ही वाहन में सवार होकर अपने गतंव्य तक पहुंच रहे है। ऐसे में कौन संक्रमित हो रहा है। किसी को पता नहीं है।