May 8, 2024

बीकानेर. शहर में बढ़ते कोरोना प्रकोप को ध्यान में रखते हुए प्रशासन के आग्रह पर मंदिर पुजारी व ट्रस्टी मंदिरों को बंद रखने का फैसला रहे है। बंद के इसी क्रम में अब श्री बजरंग धोरा विकास समिति ने भी बजरंग धोरा हनुमान जी मंदिर को 30 सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है। समिति के मनमोहन दाधीच ने बताया कि धार्मिक स्थल खोलने के लेकर जो राज्य सरकार के स्वीकृति दी है उस संबंध में रविवार को बजरंग धोरा विकास समिति की बैठक हुई।

इस बैठक में प्रशासन के आग्रह पर निर्णय लिया गया कि 30 सितंबर तक बजरंग धोरा हनुमानजी मंदिर दर्शन हेतु नहीं खोला जाएगा। बता दें कि इससे पहले सालासर हनुमान जी मंदिर, पूनरासर हनुमान जी मंदिर, देशनोक स्थित करणी माता मंदिर, कोलायत कपिल मुनि मंदिर सहित शहर में कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में आने वाले धार्मिक स्थलों को नहीं खोलने का निर्णय लिया जा चुका है।