April 27, 2024

शनिवार को सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक नामांकन भरा जा सकेगा

बीकानेर. पंचायत राज आम चुनाव 2020 के तहत शुक्रवार को तीसरे चरण में पंचायत समिति बज्जू व पंचायत समिति लूणकरनसर में पंच/सरपंच के पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों से नामनिर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी रवाना हुए।
महारानी सुदर्शना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से लूणकरनसर की 47 ग्राम पंचायत और बज्जू की 28 ग्राम पंचायत के पंच/सरपंच के लिए नामनिर्देशन प्राप्त करने वाले रिटर्रिंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए उन्हें चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि तृतीय चरण में 26 सितम्बर (शनिवार) को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 27 सितम्बर प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी तथा इसी दिन अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापसी हो सकेंगी। नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा तथा अभ्यर्थियों की सूची का भी प्रकाशन किया जायेगा।
मेहता ने बताया कि तृतीय चरण में मतदान करवाने के लिए मतदान दल 05 अक्टूबर को रवाना होंगे और इसी दिन मतदान केन्द्रांे पर पहुंच जायेंगे। सरपंच के लिए मतदान 06 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक होगा और मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना होगी। उन्हांेने बताया कि उप सरपंच का चुनाव 07 अक्टूबर को होगा।
चुनाव के दौरान इस सामग्री का होगा उपयोग- रिटर्निंग अधिकारियों को पंच व सरपंच के निर्वाचन में खड़े होने वाले प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा भरे जाने वाला सांख्यकीय सूचना का फार्म, रसीद बुक प्रतिभूति निक्षेप, उपाबंध प्.ठ (शपथ पत्र) सरपंच के चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र के साथ, प्रारूप – 5 (नाम निर्देशन पत्र मंजूर अभ्यर्थियों की सूची व आवंटित चुनाव चिन्ह पंच), नाम वापसी की सूचना सरपंच, नाम वापसी की सूचना पंच, स्वच्छ शौचालय के सम्बन्ध में घोषणा या अन्डरटेंिकंग, प्रारूप 4 (नाम निर्देशन पत्र) पंच व सरपंच, प्रारूप 4 घ (अभ्यर्थी द्वारा की जाने वाली घोषणा), लिफाफा पंच सरपंच नाम निर्देशन हेतु – पी – 1, प्रारूप 7 पंच वसरपंच के लिए निर्वाचन के परिणामों को दर्शित करने वाली विवरणी, सरपंच का प्रमाण पत्र, पंच का प्रमाण पत्र, प्रारूप – 11 (शपथ का प्रारूप) पंच व सरपंच, नोटिस – 30 (3), सेनेटाइजर, गल्व्ज, माॅस्क, मेडिकल किट, रिटर्निग अधिकारी रबड़ मोहर आदि चुनाव सामग्री दी गई है।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी लूणकरनसर भागीरथ साख, बज्जू उपखण्ड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़, उपायुक्त नगर निगम पंकज शर्मा, तहसीलदार लूणकरनसर (प्रशिक्षु आईएएस) कनिष्क कटारिया सहित चुनाव प्रशिक्षक सुनील बिश्नोई, भंवरलाल खारड़िया व डाॅ. राधा किसन सोनी ने नामनिर्देशन प्राप्त करने के नियमों का प्रशिक्षण दिया। साथ ही उन्होंने सभी आर.ओ. व ए.आर.ओ. को कोरोना एडवाईजरी की पालना करवाने के निर्देश दिए।