April 30, 2024

बीकानेर. वेटरनरी ऑडिटोरियम बीकानेर में पंचायत चुनावों हेतु सेक्टर ऑफिसर की ट्रेनिंग संपन्न हो गई। इस दौरान सभी सेक्टर ऑफिसर का तापमान नापा गया तथा हैंड सैनिटाइजेशन करवाने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग के साथ में उन्हें बैठाया गया और सेक्टर ऑफिसर के कर्तव्यों के संबंध में संपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस दौरान एडीएम (सिटी) सुनीता चौधरी ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने की जिम्मेदारी सेक्टर ऑफिसर की होती है और किसी भी प्रकार की परेशानी यदि मतदान दल को आती है तो उसे भी सेक्टर ऑफिसर को ही दूर करना होता है।

इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी पंकज शर्मा ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मतदान दल के मध्य की एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है। पंचायत में शांतिपूर्ण चुनाव करवाने में वह महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। सेक्टर ऑफिसर को गजेंद्र सिंह राठौड़ ने आदर्श आचार संहिता तथा मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करने के लिए प्रदान की गई शक्तियों का विस्तार से समझाया । प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण वाईबी माथुर, शमिंदर सक्सेना, राधा किशन सोनी, अरुण स्वामी, प्रह्लाद दान, भंवर लाल ने प्रशिक्षण प्रदान किया