April 26, 2024

आए थे रिश्तेदार के बचाव में, महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर नेताजी को पीटा!

भरतपुर। जिले के भुसावर पंचायत समिति सदस्य रोहिताश मीणा को जान बचाना भारी पड़ गया। हुआ यूं कि वे अपने एक रिश्तेदार के जमीन के विवाद को लेकर बचाव में आए थे, जहां उन्हें बीच में बोलना इतना भारी पड़ा कि महिलाओं ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वे बचाव की गुहार लगाते रहे, लेकिन आरोपी पक्ष की महिलाओं ने उनकी किसी बात को नहीं सुना। अब भुसावर थाने में आरोपी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इधर, महिलाओं ने पंचायत समिति सदस्य के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एसपी ऑफिस में गुहार लगाई है। बताते हैं कि पंचायत समिति सदस्य अपनी बुआ के जमीन के विवाद में बचाव में गए थे।
रामभरोसी पुत्र मेघराम मीणा निवासी मालपुर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि एक आराजी खसरा नंबर 191 रकबा 0.3300 वाके ग्राम मालपुर तहसील भुसावर जिला भरतपुर में स्थित है, उक्त आराजी बाबत् एक मुकदमा उपखंड अधिकारी कार्यालय में चल रहा है। इस पर स्टे लगा हुआ है। स्टे के बाद भी एकराय मशविरा होकर हाथों लाठी-डंडा, फरसा व अवैध हथियारों से लैस होकर 19 नवंबर को दोपहर दो बजे भगवान सिंह पुत्र करन सिंह, करन सिंह पुत्र भूडया मीणा निवासी मालपुर, रोहताश पुत्र किरोड़ी निवासी दीवली, विजेंद्र विासी तूमापुरा जिला करौली, सूका निवासी परमेडो तहसील हिंडौन सिटी जिला करौली पक्का निर्माण करने लगे। साथ ही निर्माण करने से मना किया तो अभद्रता करने लगे। सभी ने मिलकर जमीन पर गिरा दिया। मुकेशी के साथ अभद्रता की और उस बेअदब कर दिया। अन्य महिलाएं बचाई आई तो मारपीट की। साथ ही बचाव करने आए भरोसी पुत्र मेघराम के साथ ही धर्म सिंह पुत्र मेघराम को भी पीटा। भगवान सिंह ने खुद को सरपंच बताते हुए कहा कि जहां शिकायत करनी है वहां कर लो। कोई कुछ नहीं कर सकता है।