May 3, 2024

राजस्थान में तीन दिन इन 14 जिलों में बारिश की संभावना

जयपुर। राजस्थान में तेज गर्मी की चेतावनी के बीच थोड़ी राहत की खबर है। आज देर शाम से पश्चिमी राजस्थान के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं 4 और 5 मार्च को अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के जिलों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कुल 14 जिलों में बारिश की संभावना है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- बंगाल की खाड़ी में बने एंटी साइक्लोनिक सिस्टम और उत्तर भारत में एक्टिव हो रहे वेर्स्टन डिर्स्टबेंस से मध्य भारत के राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के हिस्सों में एक नया वेदर सिस्टम बन रहा है। इस सिस्टम के असर से ही राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में मौसम में बदलाव आएगा। हालांकि इस सिस्टम से ज्यादा बारिश तो नहीं होगी, लेकिन कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।

ऐसा रहेगा तीन का मौसम
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आज शाम से जोधपुर संभाग के जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर जिले में आज बादल छा सकते हैं। वहीं कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।
4 मार्च को जोधपुर, बीकानेर संभाग के अलावा अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। यहां अजमेर, नागौर, पाली, जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, कोटा, बूंदी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
5 मार्च को जयपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में दोपहर तक हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद देर शाम से मौसम शुष्क होने लगेगा और 6 मार्च से एक बार फिर प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा।

मार्च में तेज गर्मी की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर ने पिछले दिनों मार्च से मई तक गर्मी के सीजन का फोरकास्ट जारी किया है। इस फोरकास्ट में इस सीजन में बहुत तेज गर्मी पड़ने की आशंका जताई गई है। वहीं, प्री-मानसून की बारिश (मार्च से मई तक) भी कम होने की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार ग्लोबल वेदर सिस्टम में जो बदलाव (ला नीनो से अल नीनो बनना) हो रहा है, उसके प्रभाव के कारण इस बार गर्मी तेज होने के साथ ही मानसून का सीजन भी कमजोर होगा।

20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा रात का तापमान
तेज गर्मी का असर अब शहरों में दिखने लगा है। यहां दिन के साथ ही रात में भी गर्मी बढ़ने लगी है। बीती रात जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जालोर में न्यूनतम तापमान 31.5 और अजमेर में 19.3 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं आया। वहीं कल डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, फलौदी, जालोर, बाड़मेर और पाली में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।