May 8, 2024

हनुमानगढ़ में चलती ट्रेन के डिब्बे दो बार हुए अलग, 2 किमी दौड़ा इंजन

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में रविवार को चलती ट्रेन में इंजन दो बार डिब्बों को छोड़कर आगे निकल गया। रेल इंजन 2 बार डिब्बों को पीछे छोड़कर दो 2 किलोमीटर आगे चला गया। इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं, रेल 2 घंटे की देरी से सभी स्टेशनों पर पहुंची। जिले में एक ही ट्रेन के दो बार डिब्बे अलग होने के मामले को रेलवे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। हालांकि अभी तक डिब्बों के अलग होने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है कि आखिर बार-बार डिब्बे इंजन से अलग क्यों हो रहे थे।
श्रीगंगानगर-सादुलपुर ट्रेन के इंजन का हुक हनुमानगढ़ जिले में दो बार खुला और दोनों बार ही इंजन डिब्बों को छोड़कर करीब 2 किलोमीटर आगे निकल गया। रेल यात्रियों के अनुसार पहली घटना शेरेकां गांव के पास हुई और दूसरी बार तलवाड़ा झील के पास भी इंजन डिब्बों को छोड़कर आगे निकल गया।
करीब 30 किलोमीटर के अंदर दो बार इंजन का हुक खुलने से रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आई। वहीं, गनीमत यह रही किसी रेल यात्री को कोई चोट नहीं आई। रेल इंजन का दो बार हुक खुलने से गाड़ी करीब 2 घंटे लेट हो गई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।