April 26, 2024

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा से घबराया अपराध जगत
जयपुर। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए है।
जानकार सूत्रों के अनुसार पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने अपराध जगत को कुचलने की रणनीति बनाकर उच्च पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर उन्हें स्पष्ट कहा कि अब राजस्थान में किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं होंगे, राजस्थान को अपराध मुक्त करने का संकल्प भी दौहराया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महानिदेशक मिश्रा ने पुलिस के उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस दलों
का गठन कर दिया है। जिनको प्रत्येक दिन अपराधियों के खिलाफ के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को देनी होगी।
हालांकि विशेष बात यह है कि उमेश मिश्रा के डीजीपी का पदभार संभालते ही राजस्थान पुलिस का अपराधियों के प्रति कड़ा रूख हो गया था और बड़े रूप से होने वाले ग्याहर तरह के अपराधों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई थी और हजारों अपराधियों को हवालात में डाल दिया गया। कुछ भी हो राजस्थान में हालात कुछ बदले-बदले नजर आ रहे है। आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है तो दूसरी तरफ अपराध जगत भयभीत होकर राजस्थान छोड़कर भागने की फिराक में है।