April 27, 2024

जयपुर/जैसलमेर. जिले के प्रभारी मंत्री तथा ऊर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने सोमवार को जैसलमेर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागीय वीसी कक्ष से जिले के अधिकारियों से वीसी द्वारा चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान वीसी कक्ष में जिले के प्रभारी सचिव एवं महिला एवं बाल विकास विभागीय आयुक्त डॉ. के.के. पाठक, विधायक रूपाराम, सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू, अतिरिक्त आयुक्त (उप निवेशन) दुर्गेश बिस्सा, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। अन्य क्षेत्रों में वीसी कक्ष में संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।प्रभारी मंत्री ने वीसी में मुख्य रूप से कोविड-19, टीकाकरण, मौसमी बीमारियां, क्षय रोग नियंत्रण, मनरेगा, गरीब कल्याण रोजगार योजना, पेयजल व्यवस्था, बिजली, टिड्डी नियंत्रण, राजकौशल पोर्टल, एमएसएमई, डीएलसीसी बैंकर्स समीक्षा आदि बिन्दुओं पर समीक्षा की और जिले के अधिकारियों से जानकारी ली।

प्रभारी मंत्री ने इन सभी विषयों पर अधिकारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए और कहा कि भीषण गर्मी के मौजूदा दौर में पानी-बिजली को सर्वोच्च गंभीरता से लें तथा टिड्डी नियंत्रण के लिए सभी स्तरों पर प्रभावी कार्यवाही करें। इसके साथ ही आंचलिक विकास की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करें और जिले को विकास के मामले में आगे लाएं। प्रभारी सचिव डॉ. के.के. पाठक ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में समय पर लक्ष्य प्राप्ति के प्रति गंभीरता बरतें। जिला कलक्टर ने विभिन्न विषयों पर जिले के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में अवगत कराया।