April 28, 2024

बस स्टैण्ड पर लघुशंका के लिए उतरे बुजुर्ग यात्री को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही मौत

कोटा। नयापुरा बस स्टैण्ड पर एक यात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यात्री की मौत की जानकारी करीब 3 घंटे बाद मिली। जब तक यात्री के चेहरे को सूअरों ने नोंच खाया। घटना जयपुर से झालावाड़ जा रही बस से उतरे यात्री के साथ हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दी और शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया है। परिजन के कोटा पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
कर्मयोगी सेवा संस्थान के राजाराम कर्मयोगी ने बताया कि अपराह्न करीब 3.30 बजे बस स्टैण्ड परिसर में खड़ी बसों के पीछे एक बुजुर्ग को सूअर नोंच रहा था। वे तुरंत दौड़े तो देखा बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस व रोडवेज के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बुजुर्ग की तलाशी में जेब में 7 हजार रुपए नकद, मोबाइल व एक नाम पते लिखी पर्ची मिली। पर्ची से उसकी पहचान झालावाड़ जिले के झालरापाटन तहसील के परोलियावाला गांव निवासी भारत सिंह के रूप में हुई। रोडवेज कर्मचारी राकेश शर्मा ने बताया कि यात्री बस से उतरकर लघुशंका के लिए परिसर में खड़ी बसों के पीछे गया था। वहां उसे हार्ट अटैक आने से वहीं गिर गया और मौत हो गई। वहीं पर सूअरों का झुण्ड भी घूम रहा था। सूअरों ने मृत यात्री के मुंह को नोंच खाया।
इधर, थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि झालावाड़ निवासी भारत सिंह (60) रविवार दोपहर जयपुर से झालावाड़ की बस में यात्रा कर रहा था। बस दोपहर करीब 12.30 बजे कोटा पहुंची तो यात्री उतरकर खड़ी बसों के पीछे लघुशंका के लिए चला गया। उसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। बसों के पीछे किसी की नजर नहीं पड़ी इसके चलते करीब 3 घंटे तक किसी को पता नहीं चला। इस दौरान सूअरों ने उसके मुंह को नोंच लिया। वहां से बसें हटी तो करीब 3.30 बजे घटना की जानकारी मिली। मृतक के परिजन को फोन कर दिया है। मृतक की दोहिती कोटा में ही रहती है वह मौके पर पहुंच गई। परिजन के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।