May 21, 2024

चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। लेकिन चुनाव आयोग से पहले ही तारीखें सार्वजनिक हो चुकी थीं। बीजेपी के आईटी सेल इंचार्ज अमित मालवीय ने पहले इसकी घोषणा कर दी थी. जब चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा था , तो आयोग से पहले ही अमित मालवीय ने चुनाव तारीख बता दी थी . आज सुबह 11 बजे दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. चुनाव आयुक्त ओपी रावत सिलसिलेवार तरीके से चुनावों के बारे में जानकारी दे रहे थे. उन्होंने तब तक तारीखों की घोषणा नहीं की थी, कि इसी बीच 11 बजे अमित मालवीय ने ट्वीट कर दिया.

मालवीय ने अपने ट्वीट किया कि कर्नाटक में 12 मई 2018 को वोटिंग होगी और 18 मई 2018 को काउंटिंग होगी. अमित ने जिस वक्त ये ट्वीट किया, उस वक्त दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी. मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत चुनाव के बारे में बता ही रहे थे, उन्होंने न ही मतदान की तारीख बताई थी और न ही मतगणना की तारीख की घोषणा की थी, बावजूद इसके अमित मालवीय ने ट्वीट कर चुनाव तारीख की घोषणा कर डाली.