May 6, 2024

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस विधायक के निधन की वजह से नवपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. तृणमूल ने सुलतान अहमद की पत्नी साजिदा को उम्मीदवार बनाया.

उलुबेरिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव में 76.7 प्रतिशत मतदान हुआ
भाजपा सांसद सांवर लाल जाट के निधन के कारण अजमेर में उपचुनाव हुआ
मधुसूदन घोष के निधन के कारण नवपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुुनाव हुआ
नई दिल्‍ली: राजस्थान में दो लोकसभा, एक विधानसभा सीट और पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा और एक विधानसभा पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती जारी। राजस्थान में अलवर, अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के मतों की गणना हो रही है. पश्चिम बंगाल की उलबेरिया लोकसभा उपचुनाव के वोटों की भी गिनती हो रही है. नवपाड़ा विधानसभा सीट टीएमसी ने जीत ली है.
अपटेड्स
– राजस्‍थान में अजमेर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस 20800 वोट से आगे
– राजस्‍थान में अलवर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस 43728 वोटों से आगे
– राजस्‍थान में मांडलगढ़ से कांग्रेस 116 वोट से आगे
– पश्चिम बंगाल के उलबेरिया लोकसभा सीट पर टीएमसी आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर
– राजस्‍थान के मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस आगे
– राजस्‍थान के अलवर और अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर
– नवपाड़ा विधानसभा सीट पर टीएमसी उम्‍मीदवार 1,11729 वोटों से जीता
– सचिन पायलट ने कहा कि राजस्‍थान के शुरुआती रूझान से साफ है नतीजे सरकार के खिलाफ है . मुझे उम्‍मीद है कि कांग्रेस की लीड़ अभी और बढ़ेगी. वसुंधरा राजे की सरकार को लोगों ने नकारा है.