May 3, 2024

ऊर्जा मंत्री ने बज्जू में किया फॉलोअप शिविर का निरीक्षण, ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम, अधिक से अधिक लोगों को दिलाएं राहत: ऊर्जा मंत्री
बीकानेर। दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को राहत देने के लिए प्रशासन एक बार फिर गांवों में पहुंच रहा है। गत वर्ष आयोजित हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान की श्रृंखला में फाॅलोअप शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को बज्जू पंचायत समिति मुख्यालय के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में शिविर आयोजित हुआ।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इस शिविर का निरीक्षण किया। शिविर से संबंधित सभी विभागों के काउंटर तक पहुंचकर भाटी ने विभागीय अधिकारियों को पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को उनके छोटे-छोटे कार्यों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं निकालने पड़ें। इसके लिए प्रशासन को ग्रामीण के द्वार तक भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान प्राप्त होने वाले प्रत्येक प्रकरण का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा इस कार्यवाही से प्रार्थी को अवगत करवाया जाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है तथा उच्च स्तर तक इसकी नियमित समीक्षा होती है। शिविर के दौरान 500 से अधिक परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
फॉलोअप शिविर के दौरान लोगों ने पेयजल, सिंचाई पानी, बिजली, भूमि आवंटन संबंधित परिवेदनाओं से जुड़े आवेदन किए, जिन पर ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अनेक योजनाओं का मिला लाभ, जारी किए पट्टे
शिविर के दौरान ऊर्जा मंत्री ने एक किसान को खातेदारी, एक विधवा और दो वृद्धजनों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किए। पालनहार योजना में 3 जनों को लाभान्वित किया गया। उपनिवेशन विभाग ने 12 इंतकाल दर्ज किए तथा एक खाते में नाम शुद्धिकरण किया। शिविर में स्वास्थ्य केंद्र बज्जू तेजपुरा का पट्टा जारी किया गया। ग्राम पंचायत राववाला की आबादी विस्तार हेतु 3 बीघा 13 बिस्वा भूमि आंवटन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिठड़िया को 3 बीघा भूमि का आंवटन, ग्राम भलूरी के लिए 4 बीघा 14 बिस्वा भूमि आरक्षित की गई। साथ ही 10 खातेदारी पट्टे, एक 15 एएए का खातेदारी पट्टा दिया गया। बज्जू खालसा में कचरा प्रबंधन हेतु दो बीघा जमीन आवंटित की गई। बज्जू तेजपुरा बागीनाड़ा में 26.30 बीघा भूमि आबादी भूमि आरक्षित की गई। उपनिवेशन विभाग ने राणासर हरिका में 25 बीघा भूमि आबादी विस्तार हेतु आवंटित की गई। इसके अलावा उपनिवेशन विभाग के नियम 1970 के तहत 55 लोगों को टीसी का पुख्ता आवंटन किया गया।
दस लाख की दुर्घटना बीमा का दिया चेक-
ऊर्जा मंत्री ने मिठड़िया ग्राम सेवा सहकारिता समिति द्वारा दुर्घटना बीमा का 10 लाख रुपए का चेक मृतक जितेन्द्र सिंह की पत्नी संतोष कंवर को प्रदान किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने गोचर भूमि का सीमा ज्ञान करवाने व अतिक्रमण हटाने के निर्देश तहसीलदार (राजस्व) को दिए।बांगड़सर गोचर भूमि का सीमा ज्ञान तत्काल करने के निर्देश दिए। विशेष आवंटन से संबंधित व घरेलू विद्युत कनेक्शनों के आवेदनों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर में आपसी सहमति से खाता विभाजन, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्र, राजस्व प्रतिलिपि से जुड़े प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
शिविर के दौरान लोगों ने कटान के रास्ते खुलवाने, गांव को प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ने, खातेदारी सनद देने, आबादी विस्तार, आगजनी का मुआवजा देने, राजस्व संबंधित वाद और पुख्ता आंवटन के प्रकरण दर्ज करवाएं। पंचायतों के लोगों के भूमि नामंतरकरण, शुद्धीकरण, नकल, सहित राजस्व सम्बन्धित कार्य के आवेदन किए गए।
शिविर में उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत, प्रधान पप्पू देवी, उपनिवेशन सहायक आयुक्त के एल सोनगरा, तहसीलदार रमणदान, ब्लॉक विकास अधिकारी अमर सिंह बीका, सरपंच बज्जू कप्तान मोहनलाल गोदारा, तहसीलदार उप निवेशन शिव प्रसाद गौड़, मंडी अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी, सरपंच माजिद खान, सरपंच माणकासर जयसुख सिगड, भागीरथ तेतरवाल, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत लाभ सिंह मान, सीबीईओ मूल सिंह आदि उपस्थित थे।