April 26, 2024

:
जिनेवा। चीन, यूरोप और अब अमेरिका में संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है। इस बीच वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यू एच ओ) ने एक बार फिर कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से संबंधित नई चेतावनी जारी की है। डब्ल्यू एच ओ ने कहा है कि लगातार दुनिया भर के वैज्ञानिक ‘सेकेंड वेवÓ का खतरा बता रहे हैं। साथ ही कहा कि अगर दुनिया को ‘सेकेंड वेवÓ का सामना न भी करना पड़ा तो कुछ ऐसे देश हैं जहां फिर से संक्रमण के मामले बढ़ेगें। वल्र्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के निदेशक डॉक्टर माइक रेयान ने कहा कि फिलहाल दुनिया कोरोना संक्रमण की फस्र्ट वेव के एकदम मध्य में है और यहां से दुनिया के ज्यादातर इलाकों में इसके केसों में कमी आने लगेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी कुछ और दिनों तक मामलों में बढ़ोत्तरी ही दर्ज की जाएगी और एशिया-अफ्रीका में मामले ज्यादा आएंगे। रेयान की मानें तो कुछ देश ऐसे हैं जो मान रहे हैं कि उन्होंने कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पा लिया है। लेकिन सैकंड वेव में मामले बढ़ेगें और इसके संकेत मिल रहे हैं। बता दें कि भारत में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। पहले की तुलना में चौथे लोकडाउन में कोरोना संक्रमण के मामलों में जबर्दस्त उछाल आया है। देश की बात करें तो अब तक 1 लाख 45 हजार 380 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 60491 मामले रिकवर भी हुए हैं। वहीं इस रोग से 4167 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में कोरोना के मामले सामने आने से पहले ही लॉकडाउन लागू कर दिया गया था। इसके बाद धीमे गति से ही सही मामले सामने आने लगे जो अब तेजी से बढ़ रहे हैं।