May 20, 2024

मुंबई।अभिनेता फरहान अख्तर ने फेसबुक से अपना पर्सनल अकाउंट डिलीट कर दिया है। फरहान ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी । वही महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा है कि किसी भारतीय को फेसबुक जैसा प्लेटफॉर्म बनाना चाहिए। आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने महिंद्रा के इस आइडिया का सपोर्ट किया है और कहा- हमें उम्मीद है कि आप इसका नेतृत्व करेंगे। जानकारी रहे कि कैम्ब्रिज एनालिटिका-फेसबुक कंट्रोवर्सी के चलते अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क भी अपनी दो कंपनियों टेस्ला और स्पेस एक्स के फेसबुक पेज डिलीट कर दिए।
क्या ट्वीट किया था फरहान ने?
– फरहान ने ट्वीट किया, “गुड मॉर्निंग। आपको ये सूचना दे रहा हूं कि मैंने फेसबुक से अपना पर्सनल अकाउंट डिलीट कर दिया है। हालांकि, मेरा फेसबुक पेज FarhanAkhtarLive अभी भी एक्टिव है।”
– हालांकि, फरहान अख्तर ने अपने ट्वीट में फेसबुक अकाउंट डिलीट करने की वजह नहीं बताई । लेकिन, उनके समर्थकों ने इस फैसले का स्वागत किया।