April 26, 2024

इस सर्दी पहली अच्छी बारिश, कोहरे-बर्फीली हवाओं ने ठिठुराया : भरतपुर-करौली में आधा इंच बरसात; 26 जनवरी तक सताएगी कड़ाके की सर्दी

जयपुर। राजस्थान में इस सर्दी के सीजन में पहली बार अच्छी बारिश( मावठ) हुई। भरतपुर, करौली, धौलपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 1 से लेकर 21MM(आधा इंच से ज्यादा) बरसात दर्ज की गई। मौसम के इस बदलाव और सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है। हालांकि किसानों के लिए बड़ी राहत की बात है। रबी की फसल के लिए ये बारिश बहुत लाभकारी होगी।
उधर, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि प्रदेश में कड़ाके की ठंड 26 जनवरी तक रह सकती है। जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर में तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया। इसके अलावा 5 शहरों में कल दिन का अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक ऐसी संभावना है कि 26 जनवरी के आसपास तक पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

इस इलाकों में मावठ बरसी
मौसम केंद्र से मिली रिपोर्ट देखें तो पिछले 24 घंटे के दौरान करौली और भरतपुर में अच्छी बारिश हुई। भरतपुर शहर में 11 जबकि कुम्हेर 10, वैर 21, भुसावर-रूपवास में 17-17, उच्चैन में 14, बयाना में 11, नदबई में 5 और डीग में 2MM बारिश हुई। इसी तरह करौली जिले के मासलपुर में 2, सपोटरा में 4 , हिंडौन 6, सरमथुरा 3, महावीरजी 2 और नादौती में 1MM बारिश हुई। रबि की फसल के लिए सिंचाई करने का इंतजार कर रहे किसानों के लिए ये बारिश काफी फायदेमंद रही। करौली के अलावा देर रात धौलपुर में भी कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। वहीं दौसा, जयपुर और सवाई माधोपुर के हिस्सों में भी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी दर्ज हुई।
इसके अलावा बीती रात जयपुर में भी कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी के बाद जयपुर समेत पूर्वी राजस्थान में सर्द हवाएं चलने लगीं, जिससे ठिठुरन बढ़ गई। हालांकि बादल छाने के कारण रात का मिनिमम टेम्प्रचेर बढ़ गया। जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 13.4 पर पहुंच गया। अजमेर में भी तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर आज 12.3 पर दर्ज हुआ।

सीकर में सुबह कोहरा और बादल छाए, 2 दिन हल्की बारिश के आसार
सीकर जिले के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया है। कोहरा छाया रहा। हालांकि सुबह से ही बादलों की आवाजाही जारी रही। फिलहाल सीकर में कल से हल्की बारिश होने की संभावना है। सीकर में 25 और 26 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में आगामी 48 घंटों में बर्फबारी होने की संभावना है। ऐसे में सर्द हवा राजस्थान की ओर रुख करेगी। इससे सीकर सहित प्रदेश के कई इलाकों में सर्दी का असर बढ़ेगा।

कोहरे में डूबा उदयपुर
उदयपुर में मंगलवार सुबह से ही कोहरे में डूबा रहा। चारों तरफ धुंध और कोहरा छाया रहा। दोपहर करीब 10:30 बजे तक सूरज नहीं निकला। दिनभर शहरवासियों को ठिठुरन का एहसास होता रहा। कोहरे के कारण शहर में और हाईवे पर कई जगह यातायात जाम रहा। कोहरे के कारण रोड पर दूर के वाहन नजर नहीं आ रहे थे। विजिबिलिटी का स्तर महज 500 मीटर रहा। बता दें, एक दिन पहले विजिबिलिटी कम होने से सुबह की 6 फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। दोपहर डेढ़ बजे विजिबिलिटी सुधरने के बाद कुछ फ्लाइट को लैंड कराना पड़ा।