May 3, 2024

गहलोत ने एक लाख नई भर्तियों की घोषणा की : कहा- चिरंजीवी योजना में प्रदेश के बाहर ऑर्गन ट्रांसप्लांट हो सकेगा; सीकर में खुलेगा मिनी सचिवालय

जयपुर। बजट बहस के जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में एक लाख नई भर्तियों की घोषणा की है। ये भर्तियां पहले से घोषित भर्तियों से अलग होंगी। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के खाली पद भरने के लिए ये भर्तियां होंगी।
मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी योजना का दायरा बढ़ाने का ऐलान किया है। योजना के तहत अब ऑर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा प्रदेश के बाहर के हॉस्पिटल्स में भी उपलब्ध होगी। बजट में चिरंजीवी योजना में इलाज की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की घोषणा की गई है।

​किसानों की वीसीआर नहीं भरी जाएगी
गहलोत ने चुनावी साल में किसानों की विजिलेंस चेक रिपोर्ट (वीसीआर) भरने की ​शिकायतों का समाधान करने के लिए ‘स्वैच्छिक भार वृद्धि’ योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत किसानों को लोड की घोषणा खुद करने पर पेनल्टी नहीं लगेगी और वीसीआर नहीं भरी जाएगी।

शिक्षा एवं युवा विकास : हर संभाग में खुलेगा डिफेंस प्रीपैरेट्री इंस्टीट्यूट
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 17 नए कॉलेज खोलने की घोषणा की है। इसके अलावा 7 नए गर्ल्स कॉलेज भी खोले जाएंगे। सीएम ने कहा कि जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र में उर्दू बीएड कॉलेज की स्थापना के साथ प्रदेश में 5 नई आईटीआई भी खोलीं जाएंगी।

वहीं, 2 हजार 500 राजीव गांधी युवा मित्रों की भर्तियां की जाएंगी। संभाग स्तर के एक-एक स्कूल में डिफेंस सर्विस प्रीपैरेट्री इंस्टीट्यूट खोले जाएंगे। वहीं, जयपुर और जोधपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल स्थापित किए जाएंगे।

सुशासन : सीकर में खुलेगा मिनी सचिवालय
सरकार सीकर में मिनी सचिवालय का निर्माण भी करवाएगी। इसके अलावा अजमेर व दौसा में दो अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालयों को भी मंजूरी दी गई है। वहीं, जोधपुर में दो एसडीएम ऑफिस खोले जाएंगे। हनुमानगढ़ के नोहर में रोडवेज का डिपो बनाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने की है।

पुलिस प्रशासन : तीन जिलों में अतिरिक्त जिला कोर्ट खुलेंगे
मुख्यमंंत्री ने आज विधानसभा में 6 नए पुलिस थाने के अलावा दो महिला पुलिस थानों को खोलने की भी जानकारी दी। वहीं, भरतपुर में एक सदर थाना भी खोला जाएगा। उन्होंने बाड़मेर और जालोर में दो पुलिस उपाधीक्षक ऑफिस खोलने की भी घोषणा की है। साथ ही तीन जिलों में अतिरिक्त जिला एवं सैशन कोर्ट के साथ अलवर में एक कैंप कोर्ट भी खाेला जाएगा। वहीं, अलवर में एक पॉक्सो कोर्ट के लिए भी मंजूरी दी गई है।

सामाजिक सुरक्षा : निशक्त बेटे को मिलेगी फैमिली पेंशन
सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद अब उसके निशक्त बेटे-बेटी शादी के बाद भी फैमिली पेंशन ले सकेंगे। अब तक राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1996 के तह अविवाहित निःशक्त बेटे- बेटी को ही फैमिली पेंशन मिलती थी।

गहलोत ने ये प्रमुख घोषणाएं भी कीं-
– 5000 राजीव गांधी युवा मित्र लगेंगे
– बीकानेर में आई स्टार्ट अप सेंटर खुलेगा।
– नए सरकारी कॉलेज खुलेंगे
– हवामहल विधानसभा क्षेत्र में उर्दू बीएड कॉलेज खुलेगा
– सरकारी कॉलेजों में ओपन जिम खुलेंगे