May 1, 2024

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर – जॉब फेयर के जरिए मिलेगी नौकरी

जयपुर। राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर हैं। प्रदेश की सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रदेश में जगह-जगह जॉब्स फेयर का आयोजन करने जा रही है। इस मेले का उद्देश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार प्रदान करना है। राज्य के जो शिक्षित बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह इस मेले में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस बेरोजगार युवा मेले में भाग लेने के लिए ावेदन करना चाहते हैं वह सेवायोजन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा सीधे इस लिंक https://itjobfair.rajasthan.gov.in/ पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। इस जॉब फेयर में आए अलग अलग कम्पनियां अपनी कंपनियों में रिक्त जगहों को भरने के लिए अभ्यार्थियों का उनकी योग्यता अनुसार चयन करेंगे।

आयोजन की जाने की तिथि. 11, 12 नवंबर
योग्यता- जॉब फेयर में भाग लेने के लिए अभ्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए या डिप्लोमा होनी चाहिए।
इन डॉक्यूमेंट्स की होगी आवश्यकता
उम्मीदवार को राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए
आवेदन की शैक्षिक योग्यता होनी चाहिएण्
आधार कार्ड
पहचान पत्र
शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
एसएसओ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं
आईटी जॉब फेयर पर क्लिक करेंण्
आधार के जरिए संबंधित विवरण भरें
फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म को भरे
फॉर्म भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें