April 26, 2024

युवती को ड्रेस फिट नहीं आई तो बीच सड़क पीटा : शो-रूम के बाहर जमकर चले लात-घूंसे, फोन कर बुलाया था

जोधपुर। जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सरदारपुरा थाना क्षेत्र के बी रोड स्थित कपड़े की दुकान में शुक्रवार शाम ग्राहक और दुकान स्टाफ के बीच विवाद हो गया। विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया। इसके बाद शोरूम के अंदर और बाहर दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। जिसमें 4 लोगों को चोट आई। इस विवाद को लेकर शनिवार को सरदारपुरा थाने में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज करवाया है।
सरदारपुरा थाना इंचार्ज सोमकरण ने बताया कि शहर के सरदारपुरा थाना इलाके के बी-रोड स्थित मन्नत कलेक्शन के नाम के कपड़े के शोरूम पर 26 जनवरी की शाम एक लड़की ड्रेस लेकर पहुंची थी। वह उस ड्रेस को चेंज करवाना चाहती थी। लड़की का कहना था कि ड्रेस की फिटिंग सही नहीं है। ड्रेस की सिलाई को लेकर शोरूम के स्टाफ से लड़की की बहस हो गई। इसके बाद शोरूम वालों ने ड्रेस को बदलने से इनकार कर दिया।

युवकी और शोरूम स्टाफ की बीच बहस जब ज्यादा बढ़ गई तो लड़की ने अपने मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दे दी। कुछ देर बार लड़की के परिजन शोरूम पर पहुंच गए। सफेद जैकेट पहने एक लड़के ने दुकान में घुसते ही काउंटर पर बैठे शोरूम मालिक को चांटा जड़ दिया। इसके बाद दुकान में मौजूद दो लड़कों ने भागकर युवक को पकड़ा और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। कुछ देर तक लड़की के परिजन और शोरूम के मालिक व स्टाफ के बीच सड़क पर ही जमकर मारपीट होती रही। इस दौरान युवती भी मौजूद रही।
शोरूम स्टाफ की ओर से बताया गया कि लड़की कई बार ड्रेस को चेंज करा चुकी थी। हर बार वह ड्रेस में नुक्स निकाल कर लौटा रही थी। इसलिए उसे मना किया था। लेकिन उसने परिजनों को बुलाकर शोरूम में हंगामा कर दिया। आरोपियों के खिलाफ दुकान संचालक शाहरुख पुत्र मोइनुद्दीन ने इकबाल खिलजी, कयूम खिलजी समेत 10-15 लोगों के खिलाफ दुकान में घुसकर मारपीट करने और तोड़फोड़ करने का मामला सरदारपुरा थाने में शनिवार को दर्ज कराया है। घटना का वीडियो भी शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।
उधर युवती ने मन्नत कलेक्शन नाम के शोरूम चलाने वाले सलमान और शाहरुख के खिलाफ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार के साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले को लेकर सरदारपुरा थाना अधिकारी सोमकरन ने बताया कपड़े सिलाई की बात को लेकर विवाद हुआ था, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट, छीना-झपटी और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है। इसकी जांच की जा रही है।