April 27, 2024

भरतपुर में 48 घंटे के लिए इंटरनेट किया बंद : नासिर-जुनैद हत्याकांड के बाद इलाके में शांति कायम रखने की कवायद

भरतपुर। हरियाणा के भिवानी में भरतपुर के नासिर और जुनैद की हत्या मामले को लेकर इलाके में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस और जिला प्रसासन ने 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। पुलिस का कहना है कि हत्याकांड को लेकर फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर लगातार झूठी, भ्रामक और भड़काऊ सामग्री शेयर की जा रही है, जिसे रोकने के लिए इंटरनेट बंद किया गया है।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आदेश जारी किया है। बता दें कि राजस्थान के भरतपुर जिले से 15 फरवरी को नासिर और जुनैद का अपहरण कर उनके साथ मारपीट करने और उन्हें उनकी बोलेरो कार में जलाकर मारने के मामले में जिला कलेक्टर आलोक रंजन और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने संभागीय आयुक्त को एक रिपोर्ट बनाकर भेजी थी।
इस पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने भरतपुर की तीन तहसील कामां ,पहाड़ी और सीकरी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार सुबह 11 बजे से 2 मार्च सुबह 11 बजे तक 48 घंटों के लिए 2G, 3G, 4G ब्रॉडबैंड और लीज लाइन को छोड़कर सभी प्रकार के इंटरनेट बंद रखने के आदेश दिए हैं।

क्या लिखा है आदेश में
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने आदेश में लिखा कि उपखण्ड क्षेत्र पहाड़ी के गांव घाटमीका के प्रकरण में अन्य राज्यों एवं इलाके के चुनिंदा लोग लगातार अनावश्यक भड़काऊ बयानबाजी दे रहे हैं।इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कुछ चुनिंदा लोग फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से झूठी, भ्रामक और भड़काऊ सामग्री का लगातार प्रचार कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
इससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना है। सामाजिक समरसता पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए क्षेत्र में प्रदत्त शक्तियों एवं संचार मंत्रालय दूरसंचार विभाग की अधिसूचना के अनुसार लोक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपखंड क्षेत्र के पहाड़ी, कामां एवं सीकरी में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं दो दिन के लिए बंद कर दी गई हैं।
इस दौरान 2G, 3G, 4G, 5G ब्रॉडबैंड एवं लीज लाइन पर इंटरनेट जारी रहेगा। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने लिखा कि पुलिस अधीक्षक भरतपुर और जिला मजिस्ट्रेट भरतपुर से प्राप्त पत्रों से वर्णित उक्त परिस्थिति के मद्देनजर सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जा सकने वाली अफवाहों की रोकथाम और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
गौरतलब है कि हरियाणा की सरकार ने भी जिला नूंह में 26 फरवरी से 28 फरवरी रात्रि 12 बजे तक इंटरनेट बंद किया हुआ है।